पुलिस को नजर नहीं आया फरार आरोपी, पूरे समय दिग्विजय सिंह के साथ दिखा ,दिग्विजय सिंह के बगल में बैठकर इमरान ने दी मक्सी के साम्प्रदायिक झगड़े की जानकारी

0
73
The police did not see the absconding accused, he was with Digvijay Singh the whole time
The police did not see the absconding accused, he was with Digvijay Singh the whole time

The police did not see the absconding accused, he was with Digvijay Singh the whole time

शाजापुर । जिस आरोपी को पुलिस खोज रही हो और वो पुलिस की नजर में फरार हो, लेकिन वो खुलेआम घूम रहा हो और पुलिस को नजर ना आ रहा हो. ये बात समझ नहीं आ रही. दिग्विजय सिंह मक्सी में हुए साम्प्रदायिक झगड़े में गोली लगने से जिस अमजद की मौत हुई, उसके घर पहुंचे थे. उसी दौरान 23 सितंबर 2024 का आरोपी दिग्विजय सिंह की बगल में बैठकर घटना का विवरण दे रहा था. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें एक आरोपी जेल में बंद है और तीन आरोपी पुलिस की नजर में फरार हैं, लेकिन वे खुलेआम घूम रहे हैं.

गौरतलब है कि 25 सितंबर को मक्सी में साम्प्रदायिक विवाद हुआ था, जिसमें पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना देखने को मिली थी. गोली लगने से अमजद की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मक्सी में साम्प्रदायिक तनाव देखने को मिला था. घटना की जानकारी लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मृतक अमजद खान के घर पहुंचे और परिजनों से भेंट की. इस दौरान 23 सितंबर 2024 को जो विवाद हुआ था, उसका मुख्य आरोपी इमरान पिता माजिद दिग्विजय सिंह की बगल में बैठकर पूरी घटना की जानकारी दे रहा था. जबकि पुलिस के रिकॉर्ड में इमरान खान फरार है, लेकिन पूरे मक्सी भ्रमण के दौरान इमरान खान दिग्विजय सिंह के साथ रहा, लेकिन पुलिस को फरार आरोपी नजर नहीं आया.

फरार आरोपी दिग्विजय सिंह के बगल में…

23 सितंबर को जो विवाद हुआ था, उसमें पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें जावेद खान पिता माजिद, इमरान खान पिता माजिद, आकिब उर्फ अक्का पिता आबिद और अनीस पिता माजिद खान के खिलाफ घर में घुसना और अड़ीबाजी की धाराओं में फरियादी समीर पिता सइद खान ने 23 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने अनीस खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बाकी आरोपी पुलिस की नजर में फरार थे, लेकिन इनमें से एक आरोपी इमरान पिता माजिद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बगल में लंबे समय तक बैठा रहा और मृतक अमजद के घर में पूर्व मुख्यमंत्री को पूरी घटना का विवरण दिया. 

मक्सी साम्प्रदायिक विवाद में अधिकांश लोगों पर दर्ज है अपराधिक मामले

मक्सी में हुए साम्प्रदायिक विवाद में मृतक अमजद खान एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ लंबे समय से अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मृतक अमजद खान मक्सी में 2010 में हुए साम्प्रदायिक झगड़े में आरोपी था. मक्सी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इकबाल पिता मुस्सू उर्फ मुसवर खां के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं, जिसमें आम्र्स एक्ट 2002, 2009 में बलवा, अप्रैल 2010 में शासकीय कार्य में बाधा, बलवा और आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है. जून 2010 में बलवा का मामला दर्ज है. नवंबर 2010 में फिर बलवा, 435, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज है. दिसंबर 2010 में 147 के तहत मामला दर्ज है. 2016 में रासुका की कार्यवाही की गई थी. इनमें कुछ मामलों में आरोपी दोषमुक्त हुआ है, तो कुछ मामलों में राजीनामा और 2009 के मामले में 6 माह की सजा हुई है. कुछ मामले अभी भी न्यायालय में लंबित है. इसी प्रकार जोएब पिता राजा उर्फ शफीक खान के खिलाफ मक्सी थाने में विभिन्न धाराओं में 10 मामले दर्ज हैं. जिसमें बलवा, जुआं, आम्र्स एक्ट और अजा-अजजा मामला है. मृतक अमजद पिता माजिद खान के खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज थे, जिसमें मक्सी में 2010 में हुए साम्प्रदायिक मामले में आरोपी बनाया गया था. अरबाज पिता शकील खान के खिलाफ मामूली धाराओं में एक मामला दर्ज था. जुनैद पिता शाकीर के खिलाफ दो मामले, अरबाज पिता साजिद के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए थे.

इनका कहना है

23 सितंबर को समीर खान के घर में घुसकर और अड़ीबाजी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक आरोपी जेल में बंद है और तीन आरोपी फरार हैं, जिसमें एक इमरान खान भी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.  

भीमसिंह पटेल, थाना प्रभारी मक्सी