मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों का इस कार्यकाल में निजी स्टाफ को लेकर चल रही छीछालेदर समाप्त होंने का नाम नहीं ले रही है

0
123

During this tenure of Madhya Pradesh government ministers, the ongoing scandal regarding personal staff is not coming to an end.

  • अभी कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री महोदय के स्टाफ का मामला भोपाल के सियासी गलियारों में में चर्चा का विषय था ।

भोपाल ! चुनावी सरगर्मियों के बीच इस बार चर्चा का विषय है , महाकौशल के दबंग नेता और इस कार्यकाल में मंत्री बने एक ईमानदार नेता के निजी स्टाफ का जो की मंत्री जी के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहा है । ज्ञात हो की, मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ही सबसे पहले लोकआयुक्त जांच में फंसे हुए एक अधिकारी को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाकर मंत्री जी की किरकिरी हो चुकी है।
आदित्य जाचक और विशाल नाम के व्यक्ति , जो की मंत्री जी के कार्यालय में बैठते हैं और मंत्री जी के दिल्ली कार्यालय में पहले कार्यरत रहे हैं ,मंत्री जी की ईमानदार छवि को पलीते लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
आलम यह है की बकायदा मंत्री जी के कार्यालय से काम ट्रैक करने के लिए दोनो लोगो ने दलाल छोड़ रखे हैं ।

अब मंत्री जी के जानकारी के बिना जो इतना बड़ी दुकान धारी स्थापित कर सकते हैं ,वो लगातार अगर कार्यालय संभालते रहे निश्चित तौर पर मंत्रीजी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छवि पर गहरा दाग लगना तय है ।
सियासी गलियारों लेकर पंचायती हलकों में मंत्री जी के अनाधीकृत स्टाफ की दलालियों के चर्चे जोरों पर हैं ।
आगे समय बताएगा की मंत्री जी की आंखे कब खुलेगी ,
जब या मंत्री जी किसी दबाव में संघ के इस कार्यकर्ता की घोटालेबाजी पर परदा डालने अनजान बने हुए हैं ।।