*दोहरे चरित्र वाले नेता हैं राहुल गांधी*
*योजनाओं पर ताला लगाने वाली कांग्रेस पर लगा दो ताला*
*मैं बेटियों के पैर पखारता हूं, कांग्रेसी अपमान करते हैं*
*भाजपा और मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है देश और प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान*
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में हर दिन लगभग 10 से 12 चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहें हैं। त्यौहारों पर भी मुख्यमंत्री जनता जनार्दन के बीच पहुंच रहें हैं और संवाद कर रहें हैं। अष्टमी, महानवमी और विजयादशमी त्यौहारों के बाद धनतेरस पर्व पर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कोतमा, अनूपपुर, मण्डला, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, वारासिवनी, कटंगी, सीहोरा, भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य विधानसभा समेत लगातार 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं दी और 300 से अधिक लाड़ली बहनों के साथ पुराने भोपाल के चौक बाजार पहुचकर धनतेरस की खरीददारी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बहनों ने धनतेरस पर फुलझड़ी चलाई, भजन गीत गाए और सराफा में खरीददारी की। खरीददारी के समय मुख्यमंत्री चौहान का परिवार साथ था। शिवराज के स्वागत में चौक बाजार के लोगो ने दिए जलाए, घरों के उपर से आतिशबाजी की। इस दौरान बहनों ने शिवराज का भव्य स्वागत सत्कार भी किया।
*दोहरे चरित्र वाले और मिस गाइडेड मिसाइल हैं राहुल गांधी*
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये छीनने वाले लोग हैं, अभी लुभावने वादे करने आएंगे। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी तो दोहरे चरित्र वाले नेता है, तुमने कहा, किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन किसानों को तुमने डिफाल्टर बना दिया। दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हैं और मध्यप्रदेश में उद्योगपति सेठ कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री का फेस बना दिया। तुम नारी सम्मान की बात करते हो लेकिन तुम्हारे नेता रोज माता, बहन और बेटी का अपमान करते हैं। नीतीश कुमार अमर्यादित बयान देते हैं और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है। तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री के गले में हाथ डालकर घूमते हो। तुम तो मिस गाइडेड मिसाइल हो राहुल गांधी, तुम कहते कुछ हो और करते कुछ हो।
रिश्तों की बारिकी को तुम क्या समझो मैडम प्रियंका
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका-राहुल और कांग्रेस को लेकर कहा कि, मैं तो भैया और मामा हूँ अब कांग्रेस को मामा शब्द से भी बड़ी आपत्ति होने लगी है। बच्चें मुझे मामा कहते हैं तो प्रियंका और राहुल गांधी जलते हैं, इनको लगता है कि, बच्चें इन्हें क्यों मामा कहते हैं। कल प्रियंका जी कह रही थीं कि, मामा तो कंस भी थे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि, प्रियंका जी इन रिश्तों की बारीकी को तुम नहीं समझोगी। मैं जहां से गुजरता हूँ छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा.. मामा कहकर पुकारते हैं उनको पता ही नहीं है कि, मुख्यमंत्री क्या होता है उन्हें तो सिर्फ ये पता है कि यह दुबला-पतला आदमी हमारा मामा है, लेकिन यह रिश्ते राहुल, प्रियंका तुम्हारी समझ में नहीं आ सकते ये अंतरात्मा के रिश्ते हैं।
कांग्रेस के सत्ता में आने वाले द्वार पर ताला लगा दो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल में ही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। संबल योजना बंद कर दी। बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे बंद कर दिए। हम बच्चों को अच्छे अंक लाने पर लैपटॉप देते थे इन्होंने वो भी बंद कर दिए। अंतिम संस्कार के 5 के पांच हजार रूपए बंद कर दिए। बेटियों की शादी तो करवा दी लेकिन उन्हें पैसे ही नहीं दिए। वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं लेकिन आई तो ये लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देंगे फिर ना लाड़ली बचेगी ना ही बहना बचेगी। ये सभी जोयनाओं पर ताला लगा देंगे। इसलिए कांग्रेस के सत्ता में आने वाले द्वार पर ही ताला लगा दो।
कांग्रेस की गुंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मुझे पता चला है कि, कांग्रेस के उम्मीदवार जनता को धमका रहें हैं कि ’अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना’। मैं आज साफ कह रहा हूँ, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आँख उठाकर देखा तो याद रखना मामा का बुलडोजर तैयार है। गुण्डागर्दी, दादागिरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुण्डे और बदमाशों को तबाह करके रख दूँगा। उन्होंने कहा कि, मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ इसलिए मैंने कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधा फाँसी के फंदे पर चढा दिया जायेगा।
मैं बेटियों की पूजा करता हूँ, कांग्रेस अपमान करती है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, प्रियंका गांधी जी आप क्या समझेंगी माँ, बहन बेटियों का सम्मान। मैं बहन-बेटियों की पूजा करता हूं और कांग्रेस के नेता बहनों के लिए आईटम जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। इंडी गठबंधन के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो विधानसभा में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है कि, सुना भी नहीं जा सकता है। मैं कन्या पूजन करता हूं तो कांग्रेस को ये नाटक-नौटंकी लगता है। कन्या पूजन करना नाटक नौटंकी है क्या..? इनके बयानों से ही इनकी घटिया मानसिकता का पता चलता है।
भाजपा का लक्ष्य, हर गरीब को पक्का मकान
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आने वाले पांच वर्षों में भाजपा का लक्ष्य है कि, हर गरीब का अपना पक्का मकान हो। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लोगों के मकान छूट गए हैं उनके लिए मुख्यसमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है। चुनाव के बाद फॉर्म भरकर पक्के मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। किसी को भी बिना जमीन के नहीं रहने देंगे, कोई गरीब कच्चे मकान और टूटी टपरिया में नहीं रहेगा, सभी को जमीन का मालिक बनाएंगे। साथ ही श्री चौहान ने कहा कि, अगले पांच सालों में हर बहन की आमदनी प्रति माह 10 हजार रूपए से ज्यादा करना है और बहनों को लखपति दीदी बनाना है।
मुख्यमंत्री ने दिलाया भाजपा की जीत का संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में तूफानी दौरे कर रहें हैं। आज चुनावी सभाओं में संबोधित करते हुए श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है और हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी निरंतर विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है और मध्यप्रदेश को नंबर एक विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताना है और मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।
भोपाल के चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ की खरीदारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रदेश वासियों को धनतेरस की बधाई व शुभकामनाएं दी। और रात्रि के समय भोपाल के चौक बाजार में 300 से ज्यादा लाड़ली बहनों के साथ सराफा बाजार से खरीदारी की और चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ भैया शिवराज ने 1100 दीपक जलाए और लाड़ली बहनों ने फूलझड़ी जलाकर दिवाली मनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ गीत-संगीत कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूल मालाओं से व घर की छतों से आतीशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया।
इन विधानसभाओं में किया मुख्यमंत्री ने प्रचार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवारों कोतमा में दिलीप जायसवाल, अनूपपुर में बिसाहूलाल सिंह, मण्डला में संपतिया उईके, बैहर में भगत सिंह नेताम, बालाघाट में गौरीशंकर बिसेन, परसवाड़ा में रामकिशोर कावरे, वारासिवनी में प्रदीप जायसवाल, कटंगी में गौरव पारधी, सिहोरा में संतोष बरबड़े, भोपाल उत्तर में आलोक शर्मा और भोपाल मध्य में ध्रुव नारायण सिंह के समर्थन में कुल 11 जनसभाओं को संबोधित किया और जनसंपर्क किया।