सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा पर प्राथमिकी दर्ज वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

0
278

भोपाल, 15 नवंबर. बुधनी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मिर्ची बाबा उर्फ स्वामी वैराग्यानंद के विरूद्व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मिर्ची बाबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरूद्व बुधनी से ताल ठोक रहे हैं। विधानसभा निर्वाचन के तहत बुधनी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल ने नोटिस जारी किया था। तीन दिन पूर्व सपा के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का जनसंपर्क के दौरान साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद उनको रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर देर रात पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला थाने में दर्ज किया। मामले को लेकर बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने के वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई करते हुए उन पर एफआईआर दर्ज की गई है।