श्याम- छेनू की जोड़ी है दिग्विजय और कमलनाथ की जोड़ी जय-वीरु की नहीं अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी मुझे पता नहीं फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया। सवाल पूछे जाते थे कि दशरथ जी के महल में 10 हजार कमरे थे बताओ कौन से कमरे में जन्म हुआ यह वो कांग्रेस थी। अब जब लग रहा है जनता नहीं मानेगी तो राम नाम की माला जप रहे

0
171

भोपाल। इंडी गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गया है। आज नीतीश कुमार  ने भी कहा है कांग्रेस बाकी दलों की चिंता ही नहीं करती।इसके पहले भी अगर आप देखेंगे कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की है और कांग्रेस में भी परिवारों की चिंता होती है।श्रीमती सोनिया गांधी बेटा और बेटी को ही स्थापित करने में जुटी हैं। इसी परंपरा को श्री कमलनाथ जी निभा रहे हैं, वह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं। उनके बेटे तो टिकट भी अनाउंस करते हैं।पहले छिंदवाड़ा की टिकट बेटा अनाउंस करेगा और बाद में फिर कांग्रेस अनाउंस करेगी।दिग्विजय जी अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हैं और पर्दे के पीछे इंडी  गठबंधन तो बिखर ही गया है कांग्रेस भी बिखेर रही है और अब सफाई देनी पड़ रही है हम साथ-साथ हैं।कांग्रेस के नेता तो जय वीरू की जोड़ी बता रहे हैं। अब यह जोड़ी जय वीरू की जोड़ी नहीं है एक फिल्म आई थी “मेरे अपने” जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लिए लड़ते थे।मित्रों, यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही।

 

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अभी कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी मुझे पता नहीं फिलहाल दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो भगवान राम को काल्पनिक कहती थी। एफिडेविट देते थे। ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि दशरथ जी के महल में 10 हजार कमरे थे बताओ कौन से कमरे में जन्म हुआ यह वो कांग्रेस थी। जो काल्पनिक बताती थी। आज जब वह देख रही है देखिए राम हमारे अस्तित्व है, आराध्य हैं, प्राण हैं, भगवान है, भारत की पहचान है। उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता। अब जब लग रहा है जनता नहीं मानेगी तो राम नाम की माला जप रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

 

कमलनाथ के पाप

 

*पाप नंबर 1.* तुमने मुख्यमंत्री बन कर मेरी संबल योजना बंद कर दी थी। कमलनाथ जी तुमने मेरी बहनों का लड्डू का पैसा छीना था।

 

*पाप नंबर 2.* जवाब दो कमलनाथ!

 

मैं बेटियों की शादी करवाता था मुख्यमंत्री कन्या विवाह शादी करवा कर खाते में पैसा डालता था शादी तो हुई लेकिन तुमने बेटियों के खाते में पैसा ही नहीं डाला बेटियों को धोखा दिया कमलनाथ

 

*पाप नंबर 3*. इन्होंने संबल योजना बंद करके एक्सीडेंट पर मौत पर मैं 4 लाख देता था वो बंद किए कमलनाथ, सामान्य मौत पर मैं 2 लाख देता था वो बंद किए कमलनाथ और अंतिम संस्कार के लिए मैं 5 हजार रुपए देता था कमलनाथ तुमने तो गरीबों का कफन भी छीन लिया।

 

*पाप नंबर 4*. तुमने मेरे बेटे-बेटियों को मैं लेपटॉप देता था अच्छे नंबर लाते थे तो तुमने मेरे भांजे-भाँजियों के लेपटॉप छीन लिए कमलनाथ

 

*पाप नंबर 5*. बैगा,भारिया, सहरिया बहनों के खाते में,मैं 1 हजार डालता था मेरी बहनों कमलनाथ ने वो भी छीन लिए देना बंद कर दिया।

 

*पाप नंबर 6*. मैं गरीबों को रेल से तीर्थ ले जाता था तुमने मेरे बुजुर्गों की तीर्थ बंद कर दी।

 

बताओ यह पाप है कि नहीं?

हमने अब फिर तीर्थ चालू कर दी है अब रेल से नहीं हवाई जहाज से तीर्थ ले जाऊंगा चिंता मत करना।

 

*पाप नंबर 7.* तुमने गरीबों के 2 लाख मकान जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भेजे थे वापिस कर दिए।

 

*पाप नंबर 8.* मेरी बहनों जल जीवन मिशन का पैसा आया था आधा केंद्र सरकार से, आधा कमलनाथ को मिला कर घरों में पानी देना था कमलनाथ ने नहीं दिया।

 

*पाप नंबर 9*. किसान भाइयों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जी ने बनाई कमलनाथ जी ने सूची नहीं भेजी किसानों को पैसा नहीं मिला।

 

*पाप नंबर 10.* तुमने मध्यप्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया।

 

*पाप नंबर 11.* तुमने विकास के काम ठप्प कर दिए एक विकास का काम नहीं किया।

 

बताओ यह कांग्रेस के पाप है कि नहीं?बताओ यह पाप करने वाले फिर सत्ता में आने चाहिए क्या?

 

 

एक गाना और याद आ रहा है मुझे, परदेसियों से न अखियां मिलाना..

इनको चुनाव के बाद जाना ही है।

 

हम सरकार नहीं चलाते, हम तो अपना परिवार चलाते हैं, आप सब मेरा परिवार हैं।

 

अच्छा दिल पर हाथ रख कर बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया..

और भांजे-भांजियों का का मामा।

 

इस धूप में भी मेरी लाडली बहने आई है।

 

परिवार चलाने वाले के अलावा कोई लाडली योजना बना सकता है क्या..

 

 

यह आरोप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को खरगापुर, बिजावर, पथरिया, हटा, मुड़वारा, पनागर और जबलपुर की चार विधानसभाओं में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर कुल 10 चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लगाए।