10 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा अधीक्षण यंत्री

0
118
Lokayukta caught superintending engineer taking bribe of Rs 10 lakh
Lokayukta caught superintending engineer taking bribe of Rs 10 lakh

Lokayukta caught superintending engineer taking bribe of Rs 10 lakh

भोपाल! भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम के एक अधीक्षण यंत्री को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

अधीक्षण यंत्री को नर्मदापुरम स्थित उसके घर पर रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को इस मामले की शिकायत एक ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की थी. ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि उनकी फर्म द्वारा मुलताई एवं भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.

जिसमें शेष कार्य के एक्सटेंशन के लिए प्रकरण एसई नर्मदापुरम डिवीजन पीडब्ल्यूडी आरसी तिरोले के पास लंबित है. इसके निराकरण के लिए तिरोले द्वारा 20 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है. पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया. रविवार को अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग नर्मदापुरम डिवीजन को आवेदक से 10 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. टीम का नेतृत्व डीएसपी अनिल बाजपेई ने किया. टीम में डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक बृजबिहारी पांडे, आरक्षक राजेंद्र पवन और मनमोहन साहू शामिल रहे.