भारत तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय परिषद की बैठक 3-4 अगस्त  को हरियाणा प्रांत के सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टी कल्याणा, पानीपत होगी में आयोजित 

0
132
Gram Vikas Kendra, Patti Kalyana, Panipat, Haryana Province.
Gram Vikas Kendra, Patti Kalyana, Panipat, Haryana Province.

India Tibet Cooperation Forum, National Council meeting will be held on 3-4 August at Seva Sadhna and Gram Vikas Kendra, Patti Kalyana, Panipat, Haryana Province.

 25 वर्षों का सफर पूरा करने के बाद मंच के विस्तार की दृष्टि से यह राष्ट्रीय परिषद बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित होगी: पंकज गोयल

भोपाल। भारत तिब्बत सहयोग मंच, राष्ट्रीय परिषद की बैठक हरियाणा प्रांत के सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टी कल्याणा, समालखा, पानीपत, में 3-4 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ. इंद्रेश कुमार जी  के मार्गदर्शन, मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महामंत्री  पंकज गोयल जी के नेतृत्व में सम्पन्न होगी। इस बैठक में पूरे देश से लगभग 300 प्रतिनिधि सम्मिलित  होंगे। परिषद की बैठक के संदर्भ में राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल ने बताया कि मंच अपना 25 वर्षों का सफर शानदार तरीके से पूरा कर चुका है। इन 25 वर्षों में मंच का इतिहास अनेक गौरवमयी उपलब्धियों से भरा पड़ा है।  उपलब्धियों के इस गौरवमयी इतिहास को और आगे बढ़ाना है। श्री गोयल ने बताया कि 25 वर्षों के सफर के बाद विस्तार की दृष्टि से यह राष्ट्रीय परिषद की बैठक बेहद महत्वपूर्ण एवं उपयोगी साबित होगी। मंच के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों को लेकर जिस प्रकार मंच के कार्यकर्ताओं में जुनून देखने को मिल रहा है, उससे यही साबित होता है कि भविष्य में मंच नए-नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, हिमालय की सुरक्षा एवं पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से बेहद सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Gram Vikas Kendra, Patti Kalyana, Panipat, Haryana Province.

राष्ट्रीय परिषद के  उद्धघाटन सत्र में माननीय इन्द्रेश जी, मंच के सरंक्षक माननीय डॉ.  कुलदीप अग्निहोत्री जी, 

निर्वासित तिब्बती सरकार की रक्षामंत्री श्रीमती गेयरि डोलमा जी, 

श्री ज्योति कैलाश जी (सेवानिवृत IAS)  प्रताप सिंह जी, प्रांत कार्यवाह,  संजय सिंह जी (मंत्री हरियाणा सरकार), सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल जी एवं स्वामी दयानन्द सरस्वती यति जी महाराज (रामकृष्ण साधना केंद्र, मुरथल) की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।

चार अगस्त को समापन सत्र में माननीय इन्द्रेश जी, 

डा. कुलदीप अग्निहोत्री ,

श्रीमती गेयरि डोलमा, 

 निखिल मदान (मेयर),

श्री प्रताप जी (प्रांत संघचालक),

 मोहनलाल बड़ोली  (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष), सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल एवं  महीपाल डांडा (मंत्री, हरियाणा सरकार)

की गौरवमयी उपस्थिति का लाभ मिलेगा।

उद्घाटन एवं समापन सत्र के बारे में अर्पित मुदगल ने कहा कि जिस परिषद में इतने विद्वान एवं सुयोग्य लोग उपस्थित रहेंगे, उसके बारे में आसानी से यह समझा जा सकता है कि परिषद कितनी सुखद होगी। इसके साथ ही स्थानीय लोग भी मंच की कार्यप्रणाली, गतिविधियों एवं उद्देश्यों को  भली-भांति जान एवं समझ सकेंगे। मंच को वैचारिक,  संगठनात्मक , रचनात्मक एवं क्रियात्मक दृष्टि से कैसे और अधिक मजबूत किया जाए, इस संदर्भ में व्यापक रूप से चर्चा होगी। यह जानकारी अर्पित मुदगल

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 

युवा विभाग भारत तिब्बत सहयोग मंच ने दी।