वृद्धाश्रम पहुंचे कलेक्टर, बुजुर्गो का लिया आर्शीवाद फल वितरण किया, चश्मा वितरण शिविर लगाने के निर्देश

0
47

Collector reached old age home, took blessings of elders, distributed fruits, instructions to set up glasses distribution camp

श्योपुर ! कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल आज शहर में संचालित प्रेरणा वृद्धाश्रम पहुंचे तथा एक घंटे से भी अधिक समय बुजुर्गो के बीच रहकर उनसे चर्चा की और आर्शीवाद लिया तथा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक सुश्री शशिकिरण इक्का, प्रेरणा वृद्धाश्रम की संचालक समिति गणराज सेवा समिति के सचिव धर्मेन्द शर्मा आदि उपस्थित थे।

Collector reached old age home


कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक सुश्री शशि किरण इक्का को निर्देश दिये कि आश्रम में स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर लगाया जायें तथा नेत्र जांच कर चश्मा वितरण किया जायें। इसके साथ ही श्रवण बाधित बुजुर्गो को श्रवण यंत्र प्रदान किये जायें। उन्होने आधार कैम्प भी लगाये जाने के निर्देश दिये, जिससे आधार अपडेशन किया जा सकें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर बुजुर्गो से चर्चा कर उनके खानपान तथा आवासीय संबंधी सुविधाओं पर चर्चा की गई तथा बुजुर्गो को फल वितरण किये। इस अवसर पर बुजुर्ग महिला श्रीमती मालती द्वारा रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम नामक भजन सुनाया गया। कलेक्टर श्री कन्याल ने इस दौरान आश्रम में हाल ही में अस्पताल से लाये गये ग्राम इच्छापुरा के बुजुर्ग कल्लू मीणा से उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की गई।
आश्रम संचालक ने बताया कि वृद्धाश्रम में नियमित रूप से योगा और संकीर्तन कराया जाता है और बुजुर्गो के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।