पूर्व विधायक के घर हुई 15 लाख की चोरी का खुलासा नौकरानी समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

0
51

Theft of Rs 15 lakh in former MLA’s house revealed, 4 accused including maid arrested

  • नकदी समेत 8 लाख का माल बरामद

भोपाल ! राजधानी के कमला नगर स्थित रिवेयर टाउन में रहने वाली पूर्व विधायक के घर हुई 15 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में घर में काम करने वाली नौकरी, उसकी मां और बहन समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को रीवा से पकड़ा गया है, जिसे नौकरानी ने चोरी के पैसे ट्रांसफर किए थे. चारों आरोपियों से 6 लाख 30 हजार रुपये नकद और चोरी के रुपयों से खरीदा गया 1 लाख 70 हजार का सामान समेत कुल 8 लाख का माल जब्त किया गया है. घटना की रिपोर्ट एक सप्ताह पहले दर्ज कराई गई थी. पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक सविता दीवान (58) रिवेयरा टाउन फेस-2 में रहती हैं. नर्मदापुरम में उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपने ब्रीफकेस में 15 लाख रुपये नकद घर पर रखे थे. बीती ग्यारह अक्टूबर को वह अपनी बेटी के साथ मनाली चली गई थी.

घर की एक चाबी नौकरानी तनु शर्मा को दे गई थी. तनु शर्मा राहुल नगर मल्टी में रहती है. एक सप्ताह पहले सविता को पैसों की जरूरत हुई तो उन्होंने अपनी ब्रीफकेस खोला, जिसमें केवल डेढ़ लाख रुपए रखे मिले. बाकी रुपये गायब हो चुके थे. इस दौरान उनके घर का कोई ताला अथवा दरवाजा नहीं तोड़ा गया था. पुलिस ने सविता दीवान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया था. नौकरानी निकली चोरी की मास्टर माइंड पुलिस ने नौकरानी तनु शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन बाद में चोरी करना स्वीकार कर लिया. तनु ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन पकल शर्मा के साथ मिलकर ब्रीफकेस से रुपये चोरी किए थे. यह रुपये उसने अपनी मां सोना शर्मा और रीवा में रहने वाले दोस्त निखिल पटेल को ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे. उसके बाद पुलिस ने नौकरानी के साथ ही उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया. दोस्त निखिल पटेल को रीवा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 8 लाख का माल बरामद चारों आरोपियों से 6 लाख 30 हजार रुपये नकदी के साथ ही 1 लाख 70 हजार का घरेलू सामान जब्त किया है. नौकरानी ने चोरी के रुपयों से वाशिंग मशीन, डबल बेड, गद्दा, अलमारी के साथ ही करवा चौथ की खरीददारी की थी. बाकी रुपयों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय, एसआई शैलेन्द्र सिंह, मिथलेश भारद्वाज, राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, एएसआई मो. सादिक खान, हेड कांस्टेबल राम विलास, मुकेश सिंह, छत्रपाल, कमलेश अश्वारे, गोविंद यादव, कपिल लोधी, महिला हेड कांस्टेबल डाली चौरसिया, आरक्षक कमलेश कुशवाहा, महिला आरक्षक सुनीता कलमे, दीपमाला, रश्मि, सृष्टि, आरती, सावित्री, अनीता और अर्चना परते की सराहनीय भूमिका रही.