भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में विगत 25 वर्षों से अनवरत तिब्बत की आज़ादी, कैलाश मानसरोवर मुक्ति, हिमालय की रक्षा, भारत की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्यरत भारत तिब्बत सहयोग मंच संगठन के युवा विभाग इकाई के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल को बनाकर नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई। मुदगल पूर्व से युवा विभाग के दो बार के राष्ट्रीय महामंत्री व मध्यभारत प्रान्त में युवा अध्यक्ष की दायत्व संभाल चुके हैं। आरएसएस प्रचारक तथा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने युवा विभाग को समूचे देश भर में कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन को गति देने, तिब्बत की आज़ादी आंदोलन को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार की आवाज उठाने , हिमालय की रक्षा तथा भारत की सुरक्षा के मद्देनजर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवा विभाग को सौंपी है।
मुदगल ने उक्त जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्र भर में युवा शक्ति को मजबूत कर ने का संकल्प लेकर देश भर में युवा इकाइयों को गठित कर सभी विश्वविद्यालय में युवाओं के बीच पहुंचकर आंदोलन को गति देने की बात कही। इस अवसर पर दिल्ली निवासी नितिन गोयल को राष्ट्रीय महामंत्री ,काशी निवासी हेमन्तराज व लखनऊ से विकास सिंह को राष्ट्रीय मंत्री , जौनपुर के अजय यादव को राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भी नियुक्त किया गया।