Father’s Day 2024 Special: The image of God who bears every sorrow of the children is called a father.
- इस साल 16 जून को Father’s Day मनाया जा रहा है।
- इस दिन आप अपने पापा के साथ कुछ खास एक्टिविटीज कर सकते हैं।
- इनसे आपके पापा को अच्छा भी लगेगा और वे काफी स्पेशल महसूस करेंगे।
बच्चों के लिए उनके पापा सुपर हीरो होते हैं, जो बच्चों की ख़ुशी के लिए हर काम करने को तैयार रहते है। पिता के प्रति प्यार और उनके सम्मान के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे(Fathers Day) मनाया जाता है और इस बार फादर्स डे 2024, 16 जून को मनाया जा रहा है। तो इस फादर्स डे अपने पिता को भेजें खूबसूरत पिता पर सुविचार
हर साल जून के तीसरे रविवार को Father’s Day मनाया जाता है।
इस साल यह 16 जून को मनाया जाएगा। इस साल क्यों फादर्स डे के मौके पर कुछ ऐसा करें जिससे आपको अपने पापा के साथ खास समय बिताने का मौका भी मिल जाए और वह भी काफी खुश भी हो जाएं। आइए जानते हैं फादर्स डे के लिए कुछ फन एक्टिविटीज ( Fathers Day 2024 Activities)।
Father’s Day 2024: अक्सर हम सिर्फ मां के बलिदानों के बारे में बात करते हैं।
ऐसे काफी कम मौके आते हैं, जब पिता के त्याग को याद किया जाता है। उनकी डांट के पिछे छिपे प्यार और फिक्र को समझना काफी मुश्किल होता है, जो बचपन में तो शायद ही किसी की समझ आता है।
लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, तब हमें पता चलता है कि वे हमारी भलाई के लिए हमें डांटते थे। हालांकि, बड़े होने के बाद बेटियां तो फिर भी अपने पिता के प्रति प्यार को दर्शा देती है, लेकिन बेटे अक्सर हिचकिचाते ही रहते हैं।
ऐसे में फादर्स डे (Father’s Day) एक ऐसा मौका आता है, जिसमें आप इस दिन के बहाने ही सही, लेकिन अपने पिता को गले लगाकर, उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं, उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस साल फादर्स डे पर अपने पापा के लिए क्या खास करें कि उनके साथ आपको कुछ खास पल बिताने का मौका भी मिल जाए और वे खुश भी हो जाएं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्टिविटीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने पापा के साथ कर सकते हैं। इन एक्टिविटीज से इस फादर्स डे आप अपने पापा के साथ कुछ और खास यादें भी जुटा सकेंगे। तो चलिए जानते हैं फादर्स डे को खास बनाने के लिए कुछ एक्टिविटीज (Father’s Day Activities)।
डिनर प्लान करें
अपने पापा के साथ बैठकर खाना खाने से कई लोग हिचकिचाते हैं। लेकिन इस फादर्स डे इस हिचकिचाहट को साइड में रखकर, अपने पापा के लिए एक अच्छा-सा डिनर प्लान करें। इसके लिए आप चाहें, तो अपने घर पर ही उनकी पसंद का खाना बना सकते हैं और पूरे परिवार को एक-साथ इकट्ठा करके, पापा के साथ डिनर करें। इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा और आप काफी अच्छा समय भी बिता पाएंगे।
कहीं घूमने जाएं
फादर्स डे रविवार के दिन आता है और इस दिन लगभग सभी की छुट्टी होती है। ऐसे में आप चाहें, तो अपने पापा के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। घूमने से आपको अपने पापा के साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी मिल जाएगा और उन्हें भी रोजमर्रा के तनाव से छोटा-सा ब्रेक।