Great news! The 17th installment of Samman Nidhi will come on June 18
कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने कहा बताया कि पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम 18 जून को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में होगा। जहां सिंगल क्लिक से 9.3 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त भेजी जाएगी।
18 जून को आएगी पीएम किसान की 17 वीं किस्त
कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली है। उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद सबसे पहले किसान भाइयों की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पर हस्ताक्षर किए हैं। आगे शिवराज सिंह ने कहा कि आप सब जानते हैं कि किसान भाइयों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। जिसमें लगभग 11 करोड़ किसानों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा चुकी है। जो कि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई है।
12 राज्यों में शुरु हुआ सखी कार्यक्रम
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 12 राज्यों में कृषि सखी कार्यक्रम शुरु किया है। गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, झारखंड, आंध्रप्रदेश और मेघालय में शुरु किया है। कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को देखते हुए कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने समझौते पर साइन किए हैं। अब दोनों विभाग इस कार्यक्रम मिलकर चलाने वाले हैं। इसका सीधा प्रसारण DD, DD किसान, mygov, विकासखंड कार्यलयों से लेकर ग्राम पंचायतों सहित फेसबुक, यूट्यूब और देशभर के 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर पर लाइव चलाया जाएगा।





























