When the rangers jumped in to extinguish the fire at midnight, the fire was found under control.
उमरिया ! बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के जंगल में आग लग गई, जिसकी भनक लगते ही श्रीवास्तव रेंजर आग बुझाने अकेले ही डटे रहे, जब तक विभागीय टीम घटना स्थल पहुंचती तब तक रेंजर ने एक बड़े एरिया में लगी आग पर काबू पा लिया था। बता दें कि गुरुवार की रात
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के अलग अलग स्थानों में आग लगने की जानकारी परिक्षेत्र अधिकारी को मिली। परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने एक जगह टीम भेजी, तो दूसरी जगह स्वंय हाथों में हरे पत्तों की टहनी लेकर आग बुझाने लगे। दो ब्लोवर मशीनो को मौके पर बुलवाया गया, कड़ी मशक्कत के बाद दो ब्लोवर मशीन सहित दस अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने आग पर काबू पाया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि मैं जंगल में गश्त कर रहा था,आग की जानकारी मिली मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा। आग बुझाने में जुट गया। फिर ब्लोवर को और कर्मचारियों को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है और जंगल में लगातार गश्त की जा रही है।