भाजपा सरकार में बेरोजगारी, महंगाई ने हर वर्ग की तोड़ दी है कमर: हरीश पटेल

0
110

Unemployment and inflation have broken the back of every section of society under the BJP government: Harish Patel

सीधी/ब्यौहारी। कांग्रेस के वचनपत्र में युवा न्याय के तहत 30 लाख सरकारी नौकरियां, डिप्लोमा व डिग्री धारकों को 1 साल के लिए 1 लाख रुपए पर एप्रेंटिसशिप, किसान न्याय के तहत एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों की कर्जा माफी प्रमुख हैं। भाजपा सरकार में बेरोजगारी व महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। देश के विकास के लिए आज जरूरत है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने, इसके साथ ही ब्यौहारी से कांग्रेस को अभूतपूर्व जीत मिले। यह बात मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और सीधी लोकसभा से प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के छोटे भाई हरीश पटेल ने ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क के दौरान कही।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक रामपाल सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामलखन सिंह,अनेक पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रमा तिवारी, मंडल अध्यक्ष रामसुंदर गुप्ता, राजेश तिवारी, ओमप्रकाश शुक्ला सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने भाजपा का 10 साल का कार्यकाल देख लिया है। हर आदमी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। जनहितैषी योजनाएं केवल और केवल कांग्रेस सरकार द्वारा ही संचालित की गईं। उन्होंने संपर्क के दौरान ग्रामीणजनों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान किया।

पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आदिवासी भाईयों के साथ जमकर अत्याचार हुआ। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोकसभा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को भारी मतों से विजय दिलाने का आव्हान किया। शनिवार को झिरिया टोला, कैमहा, करकी, विजहा, कलेह, तगावर सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया गया।