जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाः आरोपियों में डकैत दयाराम गडरिया गैंग का रिश्तेदार भी शामिल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

0
36
Attack on police team that went to catch gambling

ग्वालियर। शहर में जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर जुआ खेल रहे जुआरियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई के सिर में चोट आई है। टीम ने अपनी जान बचाते फोर्स को बुलाया तब तक जुआरी मौके से फरार हो गए। हमला करने वालों में डकैत दयाराम गडरिया गैंग का रिश्तेदार भी है।
दरअसल ग्वालियर के झांसी रोड थाने में पदस्थ एसआई अवदेश सिंह कुशवाह, एएसआई राजवीर यादव, जयपाल सिंह सहित पुलिस कर्मियों की टीम गस्त पर निकली थी। तभी ग्रामीणों से सूचना मिली कि पुरासानी गांव में जुआ का फड़ चल रहा है। सूचना पर टीम जुआ फड़ पर पहुंची। जुआरियों ने पुलिस पर नजर रखने अपना संतरी तैनात कर रखा था उसने पुलिस टीम को आता देख पथराव कर दिया। अचानक हमले में पुलिसकर्मी फंस गए। इसमें एएसआई राजवीर सिंह के सिर में चोट आई है।

आरोपियों की तलाश शुरू

इसके बाद टीम ने छुपकर अपनी जान बचाई और हमले की सूचना थाने पर दी। तभी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक सभी जुआरी मौके से फरार हो गए। वहां जुआ का फड़ जसवंत सिंह चलाता है। पुलिस पर पथराव शिवचरण बघेल, रामवीर बघेल और बलवीर बघेल ने किया था जो घर से गायब थे। कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी शिवचरण बघेल डकैत दयाराम गडरिया का जीजा लगता है। पुलिस ने पथराव करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।