नेशनल हेराल्ड केस भोपाल में भूखंड के अवैध विक्रय की शिकायत ईडी में दर्ज पावर आफ अटार्नी पर एजेएल ने नरेंद्र कुमार मित्तल को दी जमीन, प्रकोष्ठ पंजीयन में लीज होल्डर की रह गई शून्य हिस्सेदारी

0
198

भोपाल। प्रेस काम्प्लेक्स भोपाल में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के भूखण्ड की अवैध बिक्री एवं प्राप्त आय की जांच के लिए भोपाल स्थित ईडी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है।

नवजीवन कर्मचारी संघ के मो. सईद, संजय चतुर्वेदी तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष इरशाद राइन ने वरिष्ठ अधिवक्ता भरत चतुर्वेदी, अशोक श्रीवास्तव तथा संतोष वर्मा के साथ नेशनल हेराल्ड के जमीन घोटाले के दस्तावेज जांच के लिए ईडी को सौंपे हैं। ईडी, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के विरुद्ध पीएमएलए, 2002 के तहत मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। हाल ही में ईडी ने लगभग 752 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया है। ईडी की जांच एवं कार्रवाई में भोपाल की संपत्ति का उल्लेख नहीं है, जबकि नियमों के उल्लंघन और अवैध कमाई का यह बड़ा मामला है। प्रेस काम्प्लेक्स में अखबार के प्रकाशन के लिए रियायती दरों पर आवंटित किये गये 1.14 एकड़ के भूखंड पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाकर कई हिस्सों में बेच दिया गया है।

एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड ने वर्ष 2001 में गंगा एंटरप्राइजेज दिल्ली के नरेन्द्र कुमार मित्तल को डेवलपमेंट के लिए पावर आफ अटार्नी दी थी‌। मित्तल ने अपने पार्टनर हरमहेन्द्र सिंह के साथ भूखंड का पजेशन लेकर काम शुरू किया था। बाद में पावर आफ अटार्नी होल्डर नरेन्द्र कुमार मित्तल ने तमाम लोगों को पावर आफ अटार्नी दे डाली जिसमें सौम्या होम्स के संजय सिन्हा भी शामिल हैं। मित्तल और संजय सिन्हा ने पार्टनरशिप के आधार पर प्रकोष्ठ पंजीयन कराया जिसमें सौ फीसदी की हिस्सेदारी अपने नाम कर ली इसमें लीज होल्डर एजेएल की हिस्सेदारी शून्य रह गई। आरोप है कि एजेएल ने पावर आफ अटार्नी के नाम पर जमीन बेची जबकि इससे प्राप्त आय कंपनी को नहीं मिली। शिकायत में लिखा है कि जिस समय भोपाल में एजेएल के भवन की बिक्री की जा रही थी उसी समय एजेएल ने अपनी देनदारियों को चुकाने लिए कांग्रेस से 90 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, अगर भूखंड बेचने से प्राप्त आय कंपनी के खाते में आती तो बिना कर्ज लिए एजेएल अपनी देनदारियां चुका सकती थी।

नवजीवन कर्मचारी संघ के मो. सईद तथा संजय चतुर्वेदी बीते वर्षों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत करा चुके हैं लेकिन कांग्रेस के नेता इस मामले में चुप्पी साधकर रह जाते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के खिलाफ बढ़ी मुश्किलों के बावजूद कोई नेता इन गड़बड़ियों की कड़ी पकड़ने में दिलचस्पी लेता नहीं दिखा, इसके बाद अब भोपाल का मामला ईडी के समक्ष जांच के लिए सौंप दिया गया है।