Veterinarian caught taking bribe of Rs 20 thousand, Lokayukta team took action in Datlawadi
छिंदवाड़ा। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते पशु चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल पिता शिवराम सेमिल उम्र 35 वर्ष पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव के दातलावाड़ी में पदस्थ है। डॉक्टर के समक्ष आवेदक सुरेश यदुवंशी पिता दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष गौ सेवक निवासी ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव ने 45 हजार की प्रोत्साहन राशि के भुगतान का आवेदन पेश किया था। गौ – सेवक को शासन ने कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में कार्य के लिए 45 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की थी।
इस राशि के भुगतान के लिए डॉक्टर ने कमीशन के तौर 25 हजार रिश्वत मांगी थी। आवेदक के बार – बार निवेदन के बाद भी डाक्टर राशि भुगतान को तैयार नही हुआ तब मय प्रमाण के आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। लोकायुक्त ने इस रिश्वतखोर डाक्टर को रंगे हाथों ट्रेप करने का जाल बुना और आज आवेदक को 20 हजार रुपए लेकर डाक्टर के दफ्तर दातलावाड़ी भेजा था। यहाँ डाक्टर ने जैसे ही 20 हजार रुपए रिसीव किए लोकायुक्त के दल ने डॉक्टर को ट्रेप कर लिया। डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ने के बाद उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध कर डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है।
कार्रवाई के लिए जबलपुर से लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा सहित अन्य 5 सदस्य जुन्नारदेव के दातलावाड़ी पहुंचे थे।