कलेक्टर बोले- गुना को गुनाहों का शहर नहीं बनाना,विकास की राह पर आगे है बढ़ाना

0
20

वकीलों से मिले कलेक्टर,पुष्पगुच्छ से कलेक्टर का किया स्वागत।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने गुना में कुछ दिनों में कई बड़े काम किए

अपनी बात रखने के लिए चक्काजाम को दुखद बताया

गुना। गुना वकीलों के हनुमान चौराहे पर किए गए चक्काजाम के मामले में गुरुवार को कलेक्टर जिला न्यायालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अन्य जजों के साथ अभिभाषक संघ से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हम प्रयास करें कि हम लोगों की स्मृति में रहें। गुना को कई गुना आगे बढ़ाना है। गुना को गुनाहों का जिला नहीं बनाना है। गुना को लगातार आगे बढ़ाना है, यही हमारा उद्देश्य है।
गुरुवार शाम कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल जिला कोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र और अन्य जजों के साथ अभिभाषक संघ के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने वकीलों को संबोधित किया।
कलेक्टर ने कहा कि संभवतः कल की घटना को लेकर आज बैठक बुलाई गई है। मुझे बड़ा अफसोस है कल जो भी घटना घटी। जिला प्रशासन के ऐसी परिपाटी है कि किसी को भी कोई ज्ञापन देना होता है, तो हमारे यहां पर एक व्यवस्था बनी हुई है। डिप्टी कलेक्टर रहते हैं, जॉइंट कलेक्टर, एसडीएम ,एडीएम रहते हैं। उन सब को कल आपके ज्ञापन के लिए भेजा गया था। कल आप लोगों की तरफ से ये डिमांड आई कि कलेक्टर से ही मिलकर ज्ञापन देना चाहते हैं। मैने चार बजे का कहा और उससे पहले ही ऑफिस भी आ गया था। विकास की बात आकर रहे या विनाश की
कलेक्टर ने कहा कि जो भी घटना घटी, मुझे लगता है मुझे, आप सब को देखना चाहिए कि हम गुना के विकास की बात कर रहे हैं या विनाश की बात कर रहे हैं। हमने क्या मेसेज दिया।
आप सब लोग भलीभांति जानते हैं। जिला प्रशासन लगातार यह प्रयास कर रहा है कि गुना कैसे आगे बढ़े। गुना का नाम कैसे आगे आए। गुना को गुलाबों का शहर बनाने की बात करते हैं। गुना को धनिया की राजधानी बनाने की बात करते हैं, जिससे यहां का प्रोत्साहन हो, व्यापार बढ़े।
आप देख रहे हैं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों में कितने बड़े बड़े अभियान चलाए हैं। और इन अभियानों का मकसद है व्यवस्था को सुधारना और गुना को आगे लेकर जाना। गुना को कई गुना आगे लेकर जाना है। ये सही है कि इस प्रक्रिया में कई लोग प्रभावित हो रहे होंगे। कुछ लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा होगा। उन लोगों का जो गलत कामों में शामिल हैं।
हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि मुश्किल परिस्थितियों में भी जिले को आगे लेकर जाएं। जिले की पहचान बननी चाहिए अच्छी चीजों से, न कि खराब चीजों से। कल की घटना बहुत आहत करती है।क्योंकि इससे गुना का नाम बदनाम हुआ है। ऐसा लगता है कि इतने सारे प्रयासों के बाद भी एक छोटी सी गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में ऐसी गलती न हो। आपका और हमारा सामंजस्य बना रहे। ये ध्यान रखना कि हमारी और पुलिस प्रशासन की जो मुहीम है वो अब और कई गुना बढ़ेगी। आप सभी वकीलों से भी उम्मीद करता हूं कि हमारा सहयोग करेंगे। हम प्रयास करें कि हम लोगों की स्मृति में रहें। गुना को कई गुना आगे बढ़ाना है। गुना को गुनाहों का जिला नहीं बनाना है। गुना को लगातार आगे बढ़ाना है, यही हमारा उद्देश्य है।