शिवराज ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को 8 लाख वोटों से हराया

0
117
Shivraj registers historic victory
Shivraj registers historic victory

Shivraj registers historic victory, defeats Congress candidate by 8 lakh votes

मध्य प्रदेश के चुनाव में विदिशा सीट का खास स्थान रहा, कारण है यहां के प्रत्याशी। बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया तो वहीं कांग्रेस ने प्रताप भानु शर्मा पर दांव लगाया, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के किले को फतह कर लिया है। विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने प्रतिद्वंदी को 8,20,868 मतों से हराया है।