भोपाल। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य पश्चिम मध्य रेल मंडल कमलेश सेन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल को सौंपा।
पत्र में उन्होंने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर विदिशा एवं गंजबासौदा स्टेशन से आगामी तीन माह तक के लिए कुछ ट्रेनों को अस्थाई रूप से ठहराव दिया जाए। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य कमलेश सेन ने पत्र में बताया कि जैसा कि सर्व विदित है दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला के श्री राम मंदिर, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने जा रहा है। भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम जाने के लिए ट्रेनों की आवश्यकता है। अयोध्या धाम जाने वाले लाखों धर्मावलंबियों की बड़ी संख्या को देखते हुए, गाड़ी संख्या क्रमांक (15023,15024) गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या क्रमांक (15101,15102) छपरा एक्सप्रेस के ठहराव की विदिशा, गंजबासौदा स्टेशन पर अत्यंत जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे, वहीं देश के तमाम शहरों, नगरों से नागरिक अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी के दर्शन हेतु अयोध्या पहुंचने वाले हैं। इस शुभ अवसर को दृष्टिगत रखते हुए मेरे गृह जिले विदिशा एवं उसके उपनगर गंजबासौदा के हजारों नागरिक अयोध्या जाने की इच्छा रखते हैं, परंतु विदिशा और गंजबासौदा स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन सुविधा नहीं होने से ट्रेन के अभाव में उनको आसपास 100 किमी दूरी के स्टेशनों के माध्यम से अयोध्या की ओर अपना गंतव्य चुनना होगा । उन्होंने आग्रह किया है कि विदिशा, गंजबासौदा से अयोध्या एवं इसके नजदीकी स्टेशनों पर आगामी तीन माह के लिए उक्त गाड़ी संख्या क्रमांक (15023,15024) गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या क्रमांक (15101,15102) छपरा एक्सप्रेस गाडिय़ों के अस्थाई ठहराव देने का कष्ट करें ।