पटवारी भवन से पकड़ाया पटवारी, कार्रवाई से मच गया हडक़ंप
Patwari was taking 35 thousand bribe, Lokayukta Jabalpur team caught him red handed
छिंदवाड़ा। पटवारी भवन में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा हैं। लोकायुक्त जबलपुर डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि शिकायतकर्ता आनंद यादव की पत्नी मंजू यादव की ग्राम माल्हनवाड़ा में पैतृक साढ़े चार एकड़ भूमि है, जिसका बंटवारानामा, ऋण पुस्तिका तथा सीमांकन होना था। कार्य को करने के एवज में पटवारी राधेश्याम चौरिया ने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर आनंद यादव ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत की, जिसके बाद लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। मंगलवार दोपहर ढाई बजे जब पीडि़त आनंद यादव 35 हजार रुपए देने पटवारी भवन पहुंचा तभी लोकायुक्त ने पटवारी को दबोच लिया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े , निरीक्षक कमल सिंह उइके, भूपेंद्र कुमार दीवान शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।