उद्यानिकी मंत्री ने एक ही परिवार के सिंडिकेट को किया ख़त्म

0
106
Horticulture Minister ended the syndicate of one family
Horticulture Minister ended the syndicate of one family

Horticulture Minister ended the syndicate of one family

भोपाल। एम पी एग्रो में विगत कई वर्षों से जमे एक ही परिवार का सिंडिकेट जो उद्यानिकी विभाग को collusive biding के नाम पर करोड़ों का चूना लगा रहे है । इस परिवार की तीन कंपनिया क्रमश अरुणा सेल्स, अरुणा इंटरप्राइजेज और  रॉक्स हार्ट्ज संचालित की जाती है, इसमें एक फर्म मेसर्स अरुणा सेल्स को एम पी एग्रो के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दी जा रही है। एम पी एग्रो ने अपने ही दर अनुबंध की शर्तो के विपरीत जाकर अरुणा सेल्स का दर अनुबंध पत्र जारी किया। टेंडर की शर्तो के अनुसार किसी भी  संस्था द्वारा यदि एम पी एग्रो में न्यायालय में कोई परिवाद दायर किया है तो उनको दर अनुबंध पत्र में शामिल नहीं किया जा सकता। इसकी जानकारी जब माननीय मंत्री जी को पता चला की वर्षों से  एक ही परिवार द्वारा तीन फार्मों को संचालित किया जा रहा है तो  उन्होंने इस पर तत्काल प्रभाव से किसानों के हित में पोर्टल पर सभी केंद्रीय कृत एवम् राजकीय संस्थाओं को मध्यप्रदेश फार्मर सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम उद्यानिकी विभाग के पोर्टल में वेंडर के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की ताकि मध्यप्रदेश के किसान भाइयों को उन्नत किस्म के बीज प्राप्त हो सके। और किसानों को बेहतर विकल्प मिल सकें।