एक साथ 6 थानों के टीआई सहित अंगद की तरह जमा स्टाफ बदला।
गुना – गुना एसपी अंकित सोनी ने आमजन को सुरक्षा मुहैया कराने और थानों से बेहतरीन पुलिसिंग करने के लिए पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव किया है ।जहां एसपी अंकित सोनी ने एक साथ 6 थाना प्रभारियों को बदलने के साथ ही अंगद की तरह थानों में जमे स्टाफ को भी बदल डाला है ।
हालांकि इस बड़े बदलाव को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है, लेकिन आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था में कसावट बनाए रखने के लिए गुना एसपी अंकित सोनी ने जिले के थानों में जिम्मेदारों सहित स्टाफ में बड़ा बदलाव कर आमजन को न्याय दिलाने के स्पष्ट संकेत दिए हैं।
कमजोर नहीं अब कार्यवाही वाली पुलिस है।
अंकित सोनी के गुना एसपी का पद संभालते ही उनकी कार्यशैली पर सबकी निगाहें थीं,पिछले लंबे समय से राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस बड़ी कार्यवाहियों के करने में कमजोर साबित होती नजर आती थी, लेकिन एसपी अंकित सोनी के पदभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद थानों के प्रभारियों को मिले फ्री हैंड से ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हुईं,और पुलिस ने असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस पकड़ से बाहर ऐसे इनामी बदमाशों की धरपकड़ भी करना शुरू कर दिया जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।
पद संभालते ही सभी थानों के प्रभारियों के साथ स्टाफ की कार्यशैली पर नजर जमाई।
पुलिस महकमे में हुए इस बड़े बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
एक साथ 6 थाना प्रभारी और थानों में जमे स्टाफ को एक साथ बदलना नवागत एसपी अंकित सोनी के लिए बड़ी चुनौती थे।वहीं उन्होंने पद संभालते ही साफ कर दिया था कि अब आमजन को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे,बल्कि पुलिस उन तक पहुंचेगी और पूरा न्याय देने का भरोसा देने के साथ सुरक्षा देने की बात एसपी अंकित सोनी ने कही थी,इसके लिए उन्होंने सबसे पहले जिलेभर के थानों में प्रभारियों की कार्यशैली के साथ स्टाफ के कामकाज पर भी नजर रखी।जिसमें कमजोर साबित हुए जिम्मेदारों और थानों में लंबे समय से जमे स्टाफ को बदल डाला।
चाचौड़ा, कुंभराज सहित 6 थानों के प्रभारी बदले।
एसपी अंकित सोनी ने शनिवार सुबह 6 थाना प्रभारी 11 एसआई, 10 एएसआई, 9 प्रधान आरक्षकों और 45 आरक्षकों के तबादले कर सबको चौंका दिया। हालांकि इस बड़े बदलाव में एसपी अंकित सोनी को 8 घंटे से ज्यादा की माथा पच्ची करनी पड़ी, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती बेहतर पुलिसिंग की थी।जिसके चलते आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बड़े,इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने बड़ा बदलाव किया,जिसमें चाचौड़ा , कुंभराज थानों के प्रभारियों के साथ लंबे समय से जमे स्टाफ को बदलकर सबको चौंका दिया।
हालांकि इनमें ऐसे सीनियर टीआई को भी मौका मिला है जो लंबे समय से थानों में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।
इनको मिले थाने।
लाइन में रहे टीआई पंकज त्यागी को कुंभराज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं टीआई प्रमोद कुमार साहू को चांचौड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।
कार्यवाह टीआई रविन्द्र सिंह सिकरवार को म्याना थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यवाहक टीआई मनोज कुमार मेहरा को थाना प्रभारी सिरसी, कामता प्रसाद शर्मा को थाना प्रभारी अजाक, नीरज कुमार राणा को थाना प्रभारी बमोरी बनाया गया है।
बमोरी थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया, चांचौड़ा थाना प्रभारी मचल सिंह मंडेलिया और अजाक थाना प्रभारी भगीरथ शाक्य को पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके अलावा एसआई गोपाल चौबे को म्याना थाना प्रभारी से मृगवास थाना प्रभारी बनाया गया है।सिरसी थाना प्रभारी एसआई अभिषेक तिवारी को जंजाली चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसआई अरविंद सिंह गौर को बमोरी थाने से चांचौड़ा थाने भेजा गया है।
वहीं प्रधान आरक्षक और आरक्षक जिनमें ऐसे भी हैं जो एक ही थाने में लंबे समय से अंगद के पैर की तरह जमे थे उन्हें भी बदला है