गुना कलेक्टर के बेटे से 2 लाख 8 हजार ऑनलाइन फ्रॉड

0
116
2 lakh 8 thousand online fraud from Guna collector's son
2 lakh 8 thousand online fraud from Guna collector's son

2 lakh 8 thousand online fraud from Guna collector’s son

  • एसबीआई के प्वाइंट रिडीम कराने के बहाने भेजी थी फर्जी लिंक
  • कैंट पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच जारी

गुना कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के पुत्र प्रेमांशु सिंह के बैंक खाते से 2 लाख 8 हजार 500 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। धोखेबाजों ने कलेक्टर के बेटे को एसबीआई कार्ड के प्वाइंट रिडीम कराने के बहाने लिंक भेजी थी, जिस पर क्लिक करने की वजह से उनके खाते से राशि कट गई। इस मामले में लम्बे समय से जांच जारी थी। जिसके बाद कैंट पुलिस ने 10 जून को एफआईआर दर्ज की है। जानकारी सामने आई है कि कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के बेटे प्रेमांशु के मोबाइल नम्बर पर 3 मई को अज्ञात व्यक्ति ने एक ऑनलाइन लिंक भेजी थी। जिसे ओपन करने पर एसबीआई रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम होने का दावा किया गया था। इस लिंक पर पहली बार क्लिक करने पर उनके खाते से 50 हजार रुपए कट गए। इसके बाद ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले शख्स ने दोबारा कॉल लगाकर कहा कि गलत ओटीपी नम्बर एंटर करने की वजह से प्वाइंट रिडीम करने में समस्या आ रही है। उसने दोबारा ओटीपी भेजी, जिस पर क्लिक करने से पहले 98 हजार 500 रुपए और तीसरी बार 60 हजार रुपए कट गए। प्रेमांशु सिंह ने इस धोखाधड़ी की शिकायत एसबीआई कस्टमर केयर पर की, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका। कैंट पुलिस एक महीने से मामले की जांच कर रही है।