बिपिन भारद्वाज की कलम से
भोपाल, 18 सितंबर. जन आक्रोश यात्रा के लिए लांच किए गए थीम सॉन्ग पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं. सोमवार को इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर खूब चला. भाजपा पदाधिकारियों सहित सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल हैंडल से भी इसको लेकर निशाना साधा गया. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा. कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा भाजपा का एक ही मंत्र है चोरी और सीनाजोरी. फोटो शेयर करते हुए बबेले ने बताया कि पाकिस्तान के इमरान खान का गाना हरियाणा की भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कॉपी किया है. बबेले ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर कहा कि फिल्म विशेषज्ञ डॉ. मिश्रा जी दोनों गानें सुने और बताएंं कि इतनी पाकिस्ता परस्ती कहां से लाते हैं. दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस के चलो चलो, कांग्रेस के संग चलो सॉन्ग थीम को लेकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान की इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का थीम सॉन्ग चुराया है.
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और चचा जान दिग्विजय सिंह का पाकिस्तान प्रेम जगजाहिर है लेकिन यह प्रेम यहां तक पहुँच जाएगा इसकी उम्मीद नहीं थी. गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कमलनाथ जी ने उनको फोटो नहीं लगाई , इसलिए उन्होंने उसका बदला इस तरह लिया.
प्रचार अभियान के मात्र एक गीत से ही बौखलाए भाजपाई…
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि बात उस पाकिस्तान की कर रहे हैं जिसके मुखिया अपने शपथ समारोह में पाक पीएम को आमंत्रित करते हैं? बिन बुलाए बिरियानी खाने जाते हैं,जिन्ना की मजार पर फूल पेश करते हैं? पाक के नाम का दुरुपयोग कर चुनावी लाभ के लिए हमारे सैनिकों की शहीदी करवाते हैं? जिसके भाजपाई पदाधिकारी, डीआरडीओ में पदस्थ पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की जासूसी करते हुए गिरफ्तार होते हैं? हैदराबाद में जिनके विधायक खुद पाकिस्तान की नकल पर अपना प्रचार गाना सार्वजनिक करते हैं,राजस्थान में भी इसी तर्ज वाला गान आपके प्रचार अभियान का हिस्सा रहा, वे किस गंदे चेहरे से आरोप कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं? केके मिश्रा ने कहा कि जल्दबाजी में कुछ कहने के पाले अपनी पार्टी और नेताओं का चरित्र देख लिया कीजिए,गर्म – गर्म पीने से अपनी ही ज़ुबान जला लेना इन पाखंडियों की आदत में शुमार है…..!!
जिन्ना प्रेम छलकने वाले से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के थीम सॉन्ग को लेकर कहा कि जो आतंकवादियों को जी लगाते हो,तारीफ के कसीदे पढ़ते हो,जिनका जिन्ना प्रेम छलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या ही की जा सकती है.? तंज कसते हुए कहा कि देखिये, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एमपी में चुराया पीटीआई का थीम सॉन्ग..
खैर चोरी की तो आदत उनकी पुरानी
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑफिशियल टविट्र हैंडल से कहा गया कि सुना है कि कांग्रेसियों ने अपना थीम सॉन्ग भी चुरा कर बनाया है…खैर चोरी की तो आदत उनकी पुरानी है, लेकिन इस बार चुराया भी तो पाकिस्तान से, वही पाकिस्तान जो नारों पर जिंदा है, जहां भुखमरी के हालात हैं. यही कांग्रेस का विजन और सच्चाई भी है. सच में, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर जगजाहिर हुआ है.