केरल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

0
222

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल के पाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने केरल सरकार पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि केरल में लेफ्ट और कांग्रेस वैसे दो पार्टियां हैं लेकिन क्राईम, करप्शन और कमीशन दोनों साथ मिलकर करते हैं। केरल में कुश्ती और दिल्ली में दोस्ती इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
यूडीएफ की सरकार आती है तो सोलर घोटाले जैसे अनेकों घोटाले सामने आते हैं।एलडीएफ की सरकार आती है तो गोल्ड की तस्करी में लिप्त होती है।करप्शन के मामले में चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों सरकारें लोकतंत्र को कुचलने का काम करती हैं।


एक तरफ कांग्रेस राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ एलडीएफ की सरकार सबरी माला में अव्यवस्था की जिम्मेदार है। दोनों मिलकर केरल को लूटने का काम कर रहे हैं।अभी-अभी तो जो घोटाला सामने आया है वह आश्चर्यचकित कर देता है। मुख्यमंत्री अपने परिवार को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। अपनी बेटी की कंपनी को पीछे से लाभ पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता एलडीएफ, यूडीएफ दोनों को सबक सिखाएगी।केरल में भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में भारी सफलता प्राप्त करेगी।

मलयालम में बोले शिवराज सिंह चौहान…

केरल के मेरे भाइयों और बहनों को प्रणाम। केरल देवताओं का अपना देश है, केरल में बहुत हरियाली है,केरल के लोग बहुत अच्छे हैं।

मैं मध्य प्रदेश के बच्चों का मामा हूं और बहनों का भाई हूं तो केरल के भी बच्चों का मामा और बहनों का भाई हुआ…
मोदी युडे गारंटी आपकी सुरक्षा की गारंटी..
मोदी युडे गारंटी आपके सम्मान की गारंटी
मोदी युडे गारंटी आपके स्वाभिमान की गारंटी
मोदी युडे गारंटी आपके रोजगार की गारंटी
मोदी युडे गारंटी आपके रोजगार की गारंटी
मोदी युडे गारंटी बच्चों की शिक्षा की गारंटी
मोदी युडे गारंटी सबके सम्मान की गारंटी

 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मतलब हितग्राहियों को लाभ लेने की यात्रा, जनता के सपने पूरे करने की यात्रा, गरीब कल्याण की यात्रा… इस यात्रा में किसी राज्य में किसी धर्म की सरकार हो हर एक को कोशिश करनी चाहिए कि वह यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाकर योजनाओं का लाभ दें।

इसे पार्टी और पॉलिटिक्स से अलग रखना चाहिए। अब यह कोई मोदी जी के लाभ की यात्रा नहीं है, यह यात्रा है जनता की जिंदगी बदलने की यात्रा…

इसलिए मैं राज्य सरकार को आग्रह करता हूं इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाने का काम करें ताकि जनता का भला हो सके।

जनता तो सबकी है नर सेवा नारायण सेवा गरीबों की सेवा ही भगवान की पूजा है और इसलिए इस यात्रा को सफलता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

मोदी राज रामराज

मोदी राज रामराज मतलब महिला सशक्तिकरण, 10 करोड़ बहनें आज महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ चुकी है। आजीविका मिशन के माध्यम से उनकी आजीविका बढ़ाने का निरंतर काम हो रहा है।

मोदी जी का कहना है लखपति दीदी बनाएंगे 2 करोड़ लखपति दीदी, यानी हर दीदी की, हर बहन की आमदनी पर ईयर ₹100000 से ज्यादा हो यही तो रामराज है। मोदीराज रामराज आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार। देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मोदीराज रामराज पीएफआई पर प्रतिबंध

मोदीराज रामराज लवजिहाद जैसे जो गलत काम होते थे उन पर अंकुश लगाने का काम किया है।

मोदीराज में जनता सुरक्षित रहे इसका पूरा इंतजाम किया गया है।

मोदी राज मतलब रामराज यह मोदी का राज रामराज है।

क्योंकि हमारी जो बहने हैं लकड़ी से रोटी ना बनाएं इसलिए उज्जवला गैस कनेक्शन, उज्ज्वला योजना चलाई गई और 10 करोड़ बहनों को निशुल्क गैस चूल्हे प्रदान कर दिए गए।

मोदीराज मतलब रामराज हमारे जो स्ट्रीट वेंडर है छोटा-मोटा काम धंधा करने वाले हैं फुटपाथ पर फल सब्जी बेचने वाले छोटी-छोटी दुकान चलाने वाले उन्हें पहले बैंक लोन देता नहीं था और प्राइवेट में ऊंचे ब्याज की दरों पर मिलता था।

यह रामराज है मोदी जी ने तय कर दिया ₹10000 तक का लोन बिना ब्याज के, बिना गारंटी के छोटे दुकानदारों को दिया जाएगा। ₹10000 वापस कर देंगे तो ₹20000 दिया जाएगा ₹20000 वापस कर देंगे तो फिर ₹50000 दिया जाएगा।

लाखों लाख स्ट्रीट वेंडर इस योजना का लाभ उठाकर अपने आजीविका की गाड़ी को चला रहे हैं और उनके परिवार ठीक चल रहा है।