भोपाल में आज बिजली कटौती जानिए इन इलाकों में 3 से 5 घंटे तक नहीं होगी सप्लाई
There will be power cuts in Bhopal on Wednesday, know that there will be no power supply in these areas for 3 to 5 hours
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में आज 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
आज जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें सर्वधर्म ए-बी सेक्टर, पटेल नगर, बरखेड़ी, रायसेन रोड, दामखेड़ा, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आनंद विहार, रामेश्वरम, सेवा सदन, ऋषिकेश विहार, सिल्वर स्टेट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पटेल नगर, रायसेन रोड, फतेहगढ़, मालीपुरा, सदर मंजिल, बादल महल, कर्बला रोड, मिशा अपॉर्टमेंट, आईबीडी राइसिना कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, बरखेड़ी फाटक एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नदीम रोड, इब्राहिमपुरा एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक सर्वधर्म A-B सेक्टर, दामखेड़ा, क्लोरीन प्लांट, सांई हिल्स एवं आसपास ।
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक ग्रीन मीडोज कॉलोनी, 11 मील गार्डन सिटी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।