माता-पिता सहित बेटे का शव फंदे पर लटका मिला

0
185

ग्वालियर। ग्वालियर में बेटे सहित माता पिता के शव फांसी पर लटके मिले। आत्म हत्या की वजह अज्ञात। मौके से पुलिस को मिला सुसाइड नोट। सुसाइड नोट में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अचल को परेशान किए जाने का है जिक्र,
– जतिन झा पेशे से हैं प्रॉपर्टी डीलर, पत्नी त्रिवेणी है आर्मी स्कूल में शिक्षिका और बेटा अचल था 12 वीं का छात्र,
– दो दिन से बंद था मकान,
– सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,
– ताला तोड़कर देखा तो अंदर 3 शव फांसी पर झूल रहे थे,
– सिरोल थाना अंतर्गत हुरावली ए ब्लॉक में कैलाश भवन का मामला

घटना की जानकारी देते हुए
राजेश चंदेल, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर