शहडोल संभाग में फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही: कमिश्नर

0
149
Take strict action against fake doctors in Shahdol division: Commissioner
Take strict action against fake doctors in Shahdol division: Commissioner

Take strict action against fake doctors in Shahdol division: Commissioner

  • दगना संभावित ‘अड़तीस’ गावों में लगाएं जागरूकता शिविर- कमिश्नर
  • शहडोल संभाग में शत-प्रतिशत पशुओं का कराएं टीकाकरण-कमिश्नर
  • अमानक खाद और बीज विक्रेताओं के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही-कमिश्नर

भोपाल/ शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने शहडोल संभाग में फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियेां को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फर्जी चिकित्सक लोगों का उपचार कर रहे हैं तथा लोगों से मनमाने तौर पर फीस की वसूली कर रहे हैं। कमिश्नर ने कहा है कि ऐसे सभी फर्जी चिकित्सों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी फर्जी चिकित्सों के नाम सूचीबद्ध कर कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि शहडोल संभाग के दगना संभावित अड़तीस गांवों में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे तथा दगना की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि इन विशेष शिविरों में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दगना के प्रति लोगों को जागरूक करेंगें। कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भी वह समय समय पर दगना प्रथा को समाप्त करने वाले इन विशेष शिविरों में उपस्थित होकर लेागो को दगना जैसी प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूक करेंगें। कमिश्नर शहडोल संभाग  बीएस जामोद ने उक्त निर्देश आज विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एवं उनका मैदानी अमला सजगता के साथ कार्य करें, बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियेां पर विशेष निगाह रखें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी दस्त होने की खबरें मिलने पर तत्काल ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजकर प्रभावित लोगों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराएं। बैठक में कमिश्नर ने पशु टीकाकरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि शहडोल संभाग में पशु टीकाकरण का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराएं। शहडोल संभाग में पशुओं को सभी टीके लगाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने  मैदानी पशु चिकित्सको को निर्देश दिए हैं कि वे बरसात के मौसम में पशु धन को होने वाली बीमारियों की सतत रूप से निगरानी रखें।

Take strict action against fake doctors in Shahdol division: Commissioner

बैठक में कमिश्नर ने खाद बीज वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में नकली खाद बीज और अमानक स्तर के खाद बीज बेचने वालेां के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि नकली खाद बीज की किसानों से शिकायत मिलने पर किसानों की शिकायत को अति गंभीरता से लें तथा नकली खाद बीज बेचने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करें। बैठक मे कमिश्नर ने विद्युत वितरण व्यवस्था, जनमन योजना, पौधरोपण कार्यक्रम एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। 

बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिशा पाण्डेय, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कंपनी शिशिर श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन  आरपी सिंह, संयुक्त संचालक कृषि  जेएस पंेद्राम,उपायुक्त सहकारिता सुरेखा आनन्द, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सुनील परमार, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग  ऊषा सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डॉ एके लाल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।