BJP is far behind majority on its own, somehow NDA government can be formed
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में करीब दो महीने चली लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) की प्रक्रिया के लिए आज निर्णायक दिन है। संसद के निचले सदन लोकसभा की कुल 543 में से 542 सीटों पर मतगणना जारी है। बहुमत के लिए 272 सांसदों का जीतना जरूरी है। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं था।
इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए (INDIA) के बीच हुआ। अब तक की मतगणना किसी टी-20 मुकाबले से कम नहीं रही। शुरू में एनडीए (NDA) को भारी बढ़त दिखाई गई, बाकी में आईएनडीआईए (INDIA) ने जबरदस्त वापसी की। अब फाइनल नतीजे का इंतजार है।यहां पढ़िए लाइव अपडेट