विधायक देवेन्द्र जैन की शिकायत के बाद एसडीएम उमेश कौरव हटाए गए

0
410

सरकारी 1500 बीघा जमीन का कर दिया नामांतरण, अनुपम शर्मा होंगे शिवपुरी के नए एसडीएम
बिपिन भारद्धाज
भोपाल/शिवपुरी। विधायक देवेन्द्र जैन की शिकायत के बाद शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव को हटा दिया गया हैं उनके स्थान पर अनुपम शर्मा को शिवपुरी का एसडीएम बनाया गया है। यह कार्यवाही सुरवाया में स्थित 1500 बीघा शासकीय जमीन का नियम विरूद्ध नामांतरण करने की विधायक की शिकायत के बाद की गई है। कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट किया कि यह निर्णय प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से लिया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
बता दें कि विधायक जैन ने मुख्य सचिव को एक लिखित शिकायत भेजी थी। इसमें एसडीएम कौरव पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों में नियम विरुद्ध आदेश जारी करना शामिल था। साथ ही फर्जी एनओसी के आधार पर एफआईआर में हेरफेर करने का आरोप भी था। कौरव पर नामांतरण प्रक्रिया में अनियमितता का भी आरोप लगा। उन पर मंडी समिति में अपने पद का दुरुपयोग करने की भी शिकायत की गई। प्रशासन ने इन सभी आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कौरव को पद से हटाने का निर्णय लिया। जिस पर आनन फानन में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने एसडीएम को हटा दिया। एसडीएम उमेश कौरव लम्बे समय से विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर थीम रोड़ की जमीन को लेकर भी कर्ई तरह के आरोप लगे थे। बाद में एसडीएम ने बद्री धाकड़ और उनके सहयोगियों को क्लीन चिट देकर नगर पालिका के माध्यम से एफआईआर दर्ज करा दी थी। इसी तरह कर्ई और भी मामले में सामने आए, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब विधायक देवेन्द्र जैन ने सुरवाया की शासकीय भूमि का मामला उठाया और कलेक्टर से इसकी शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए उमेश कौरव को शिवपुरी एसडीएम पद से हटाकर उनकी जगह श्री शर्मा को नियुक्त कर दिया है। शिवपुरी एसडीएम उमेशचंद्र कौरव का कहना है कि विधायक जी ने क्या शिकायत की हैं यह मुझे मालूम नहीं है फिलहाल मेरे स्थान पर अनुपम शर्मा जी को एसडीएम नियुक्त किया गया है।