एसडीएम नाडिया ने डांग सरकार एवं डांग पहाड़ क्षेत्र में अवैध क्रेशर पर की कार्यवाही

0
13

गोहद। एसडीएम राजन बी. नाड़िया के निर्देशन में डांग सरकार एवं डांग पहाड़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्रेशर यूनिटों पर सख्त और बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में हरपाल सिंह तोमर एवं मां दुर्गा क्रेशर के संचालन में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। निर्धारित पर्यावरणीय एवं खनिज नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों क्रेशर यूनिटों को तत्काल प्रभाव से काम रोक गया। एसडीएम राजन बी. नाड़िया के नेतृत्व में , राजस्व ने मौके पर पहुंचकर क्रेशर का कार्य बंद कराया गया तथा संबंधित संचालकों के विरुद्ध खनिज नियमों एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

एसडीएम राजन बी. नाड़िया ने कहा कि “अवैध खनन एवं क्रेशर संचालन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण एवं जनहित सर्वोपरि है। अवैध खनन करने वालों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।”