क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी परिषद का हंगामा, केबिन में तोड़फोड़।

0
13

गुना। क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को हंगामा कर दिया। ज्ञापन देने पहुंचे परिषद के कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर के केबिन में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही कर्मचारी के साथ भी मारपीट की। कर्मचारी को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मंगलवार को यूनिवर्सिटी में ज्ञापन देने पहुंचे थे। गेट पर उन्होंने नारेबाजी की। वे वाइस चांसलर को बुलाने की जिद पर अड़े थे, लेकिन उस समय वाइस चांसलर परीक्षा नियंत्रण कक्ष में एग्जाम पेपर की स्क्रुटनी करा रहे थे।
गेट पर सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस हो गई। इसके बाद परिषद के कार्यकर्ता अंदर घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका। इसी दौरान कार्यकर्ता सभी को धक्का देते हुए अंदर घुस गए। वह वाइस चांसलर के चैंबर तक पहुंच गए। वहां मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने चैंबर के गेट का कांच तोड़ दिया। एक कर्मचारी से भी धक्का मुक्की और मारपीट की गई। मारपीट में उसे कंधे, हाथ और गले सहित पीठ पर चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कैंट टीआई अनूप भार्गव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उनकी मौजूदगी में कुलगुरु ने परिषद का ज्ञापन लिया। ज्ञापन में उन्होंने लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं के आरोप लगाए।
कुलगुरु डॉ किशन यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना प्रदर्शन था। उसमें उन्होंने अनियमितताओं के आरोप लगाए। मुझे नहीं लगता कि कोई अनियमितता विश्वविमे अभी हुई है। हम तो यहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करना चाह रहे हैं। अभी यहां उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत दयनीय है। इसे सुधारने का प्रयास सब को मिलकर करना है। हां ये जरूर है कि अयोग्य लोगों को स्टाफ में भर्ती करने का दवाब आ रहा था, लेकिन मैने सभी दबावों को दरकिनार करते हुए योग्य लोगों की भर्ती की है। इसलिए ये प्रायोजित तरीके से प्रदर्शन कराया जा रहा है।