राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को किया सम्मानित

0
13

ग्वालियर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जनजातीय कार्य मंत्रालय के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आदि कर्मयोगी कार्यक्रम में शिवपुरी को यह गौरव प्राप्त हुआ। कलेक्टर चौधरी ने शिवपुरी जिले की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।
कलेक्टर श्री चौधरी के नेतृत्व में जिले में अब तक 29,000+ आवास निर्माण पूर्ण, जो पूरे देश में सर्वाधिक हैं।
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 17 विभागों के समन्वय से शिवपुरी ने जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के समग्र विकास की नई मिसाल कायम की है।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि यह सम्मान टीम शिवपुरी की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और सहयोगी संस्थाओं का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने जिले की संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सभी 17 विभागों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है जिन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन अत्यंत लगन और जिम्मेदारी से किया। उन्होंने विशेष रूप से तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, हाल ही के सीईओ श्री हिमांशु जैन, एडीएम श्री दिनेश चंद शुक्ला, तत्कालीन सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी गिर्राज शर्मा, तत्कालीन जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवेंद्र सुंदरियाल, तत्कालीन फूड ऑफिसर, एसई एमपीईबी कालरा, विशेष रूप से एसआरएलएम अरविन्द भार्गव और उनकी टीम और जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग राजकुमार सिंह, एपीओ नंदकिशोर शर्मा सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार, एसएलआर, डिप्टी जीएम, पीएमजीएसवाय, ईई पीएचई, ईई आरईएस, डीडीए, डीडी वेटरनरी और सभी सहयोगी स्टाफ के योगदान की सराहना की।
कलेक्टर ने कहा कि इन अधिकारियों के अथक प्रयासों से शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत आशातीत परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने इसे टीम शिवपुरी की सामूहिक सफलता बताते हुए सभी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की।