NDA and INDIA, Om Birla and K Suresh will compete for the post of Speaker.
Lok Sabha First Session Live: 18वीं लोकसभा का पहला सेशन चल रहा है. आज सेशन का दूसरा दिन है. स्पीकर पद के चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के यहां एक बैठक हुई है. इस बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ सरकार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने को तैयार नहीं हुई है. इसलिए INDIA ब्लॉक भी अपना दावेदार खड़ा करेगा. शुरूआती जानकारी ये है कि के सुरेश (K Suresh) विपक्ष के उम्मीदवार होंगे