स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने शराबियों को रोककर किया पुलिस के हवाले शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील

0
151
Minister of State for Health stopped the drunkards and handed them over to the police and appealed not to drive after drinking alcohol.
Minister of State for Health stopped the drunkards and handed them over to the police and appealed not to drive after drinking alcohol.


Minister of State for Health stopped the drunkards and handed them over to the police and appealed not to drive after drinking alcohol.

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आज भोपाल से अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे । रास्ते में बाड़ी टोल टैक्स के पास एक बाइक चालक लहराते हुए गाड़ी चला रहा था।

राज्य स्वास्थ्य मंत्री को संदेह होने पर बाइक को रोक कर चालक और उसके साथियों से जब पूछताछ की गई तब उन सभी से शराब की तेज गंध आई। जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर ही तीनों शराबियों को पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गय तीनों युवक नशे में धुत होकर बाईक चला रहे थे।