जनता के हाथों में सुदर्शन चक्र की तरह वोट की ताकत, महागठबंधन को उखाड़ फेकें
-प्रधानमंत्री ने दी है बिहार को महादलित और ओबीसी आयोग की सौगात
-भाजपा श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता के समान गरीबों की मदद के लिए तत्पर है
-देश को मजबूत करने व बिहार के विकास के लिए एनडीए को जिताएं
-गरीबों के लिए काम कर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार
-डॉ. मोहन यादव
पटना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत बगहा, सिकटा एवं सहरसा विधानसभाओं में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता के हाथों में सुदर्शन चक्र की तरह वोट की ताकत है। भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया। लेकिन जैसे ही उसने 100वीं गलती की, भगवान श्रीकृष्ण की ऊंगली पर सुदर्शन चक्र आया और उन्होंने शिशुपाल का अंत कर दिया। इसी तरह मतदान वाले दिन आपकी ऊंगली पर भी सुदर्शन चक्र आएगा। आपको अपने वोट की ताकत से इस नापाक महागठबंधन का अंत करना है। बिहार को महादलित आयोग और ओबीसी आयोग की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। भाजपा श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता के समान गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूत बनाने, बिहार में सुशासन और विकास के दौर को जारी रखने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लें।
बिहार से बेहतर कोई नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पश्चिम चंपारण की यह धरती वह धरती है, जहां भगवान श्रीकृष्ण के पुत्र सांब ने सूर्य मंदिर बनवाकर हमारी संस्कृति की धारा को अद्भुत स्वरूप में प्रस्तुत किया। यह धरती भगवान गौतम बुद्ध की उस यात्रा से जुड़ी है, जिसके कारण हमारा देश सारी दुनिया में एक अलग स्वरूप में पहचाना गया। जैन समाज के तीर्थंकर महावीर स्वामी समेत अनेक तीर्थंकरों ने यहां मोक्ष की प्राप्ति की। बिहार की तरह अच्छे लोग दुनिया में कहीं नहीं। बिहार की यह धरती माता सीता की जन्मस्थली है और भगवान श्रीराम यहां के दामाद हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस बिहार से हैं। इसके अलावा यहां के लोग डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनकर नाम कमा रहे हैं। जो लोग व्यापार में हैं, उनका भी काम करने का तरीका निराला ही है। बिहार और यहां के लोग जो भी करते हैं, वो सबसे बेहतर करते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि मुझे यह सोचकर दुख होता है कि बिहार के जिस नेता ने आपातकाल का विरोध किया और उस संघर्ष की याद में अपनी बेटी का नाम मीसा रखा, वो कांग्रेस के उस शहजादे के साथ खड़े हैं, जो कुछ भी बोल-बोलकर कांग्रेस को ही खत्म करने पर तुला हुआ है।
कांग्रेस ने अटकाए भगवान श्रीराम की राह में रोड़े
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत सारी दुनिया में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की धरती के रूप में जाना जाता है। भगवान श्रीराम के काल का तो स्मरण करके ही हमारे रोम-रोम में स्पंदन होने लगता है। भगवान श्रीराम ने बताया कि परिवार में संस्कार कैसे होना चाहिए। भाई से भाई का, पति और पत्नी का, पिता और बेटे का रिश्ता कैसा होना चाहिए। उन्हीं भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण को लेकर जब अदालत में सुनवाई चल रही थी, तो कांग्रेस के लोगों ने भगवान श्रीराम की राह में रोड़े अटकाए। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने वकील बनके सुप्रीम कोर्ट में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर ही सवाल उठाए। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या में सरयू किनारे भव्य राम मंदिर बन चुका है। भगवान राम अपने मंदिर में हैं और सारी दुनिया दीपावली मना रही है।
प्रधानमंत्री जी ने हर गरीब परिवार की चिंता की और उनके विकास की योजना बनाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र का आनंद ही यही है कि गरीब से गरीब व्यक्ति इसमें अपनी भूमिका निभाए और नेता जनता के दिलों पर राज करें, जनता के लिए काम करें। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। एक गरीब परिवार से निकले नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि एक गरीब आदमी जब प्रधानमंत्री बनता है, तो उसका परिणाम क्या होता है, यह मोदी जी ने करके दिखाया। गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए दो रोटी का इंतजाम जरूरी है। उसके रहने के लिए पक्का मकान होना चाहिए, घर में गैस का चूल्हा होना चाहिए, बिजली होनी चाहिए, पानी मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर गरीब की तकलीफ को महसूस किया और हर परिवार के लिए इन चीजों का इंतजाम किया।
कांग्रेस परिवारवादी पार्टी, प्रधानमंत्री जी देश को अपना परिवार मानते हैं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस में सत्ता एक ही परिवार के हाथों में रही। पहले नेहरू जी, फिर इंदिरा जी, राजीव गांधी, फिर पर्दे के पीछे से सोनिया गांधी की सरकार और अब राहुल गांधी तैयार हैं। आखिर एक ही परिवार के लोग क्यों सरकार में होना चाहिए? प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विश्वास का नारा दिया। इसका प्रमाण मैं स्वयं हूं। मेरा परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला नहीं है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि हर व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए। जब मैं एक साधारण परिवार से निकलकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंच सकता हूं, तो बिहार का कोई साधारण व्यक्ति क्यों नहीं पहुंचना चाहिए।
एनडीए सरकार ने दिया सुशासन और विकास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में सड़कें, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और न जाने कितने काम हुए हैं। लेकिन उससे पहले यहां सरेआम मर्डर हो जाते थे। हर तरफ गुंडाराज था और लोग सूरज डूबने से पहले अपने घर लौट आना जरूरी समझते थे। लेकिन एनडीए की सरकार में बिहार बदल रहा है। प्रधानमंत्री जी ने पूर्णिया के जिस एयरपोर्ट की बात की थी, वह बन गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दलित, आदिवासी और ओबीसी की बात करते हैं, उन्हें मैं यह बता देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में पहली बार एक आदिवासी बहन श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी को राष्ट्रपति बनाया गया। भाजपा की सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया।
एनडीए प्रत्याशियों का वोट देकर कांग्रेस व इंडी गठबंधन को सबक सिखाये जनता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उल्टी बातें करते हैं। वे विदशों में जाकर देश को बदनाम करते हैं। हमारी सेनाएं जो देश की सीमाओं की सुरक्षा करती हैं और देश में हुए नरसंहार का बदला लेने के लिए आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारती हैं, राहुल गांधी उन पर सवाल उठाकर हमारी सेनाओं का और पूरे देश का अपमान करते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि देश का अपमान करने वालों से सारा हिसाब बराबर करने के लिए यह चुनाव का समय ही सबसे सही समय है। किसी भी लोकतंत्र में फैसला करने की घड़ी यही होती है और आपको भी कांग्रेस तथा इंडी गठबंधन की हर करतूत का हिसाब करना है।





























