- कांग्रेस को अपने ज्ञान में वृद्वि करना चाहिए
In this world, loans are also given as per the status: Vidhan Sabha Speaker Narendra Singh Tomar
भोपाल/ग्वालियर। कर्ज भी दुनियां उसी को देती है जिसकी कर्ज लेने की हैसियत होती है। कर्ज लेना बुरी बात नहीं है, कर्ज लेकर क्षेत्र का विकास करना और जनता को सुविधा दिलाने के लिए कर्ज लेना आवश्यक होता है। मध्यप्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक है। यह बात विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज के संदर्भ में कही।
ग्वालियर पहुंचे मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा की। विस अध्यक्ष ने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस को अपने ज्ञान में वृद्धि करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी, उस समय स्वामीनाथन ने एमएसपी के बारे में अनुशंसा की थी और वह रिपोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी गई थी। एमएसपी से संबंधित जो अनुशंसाएं थी, उसको यूपीए सरकार ने पालन करने के लिए जो कमेटी बनाई थी, उस कमेटी ने उसको निरस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि एमएसपी जैसी थी वैसी ही रही। मुझे प्रसन्नता है कि जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब किसानों को निरंतर लाभ मिले, वे इस स्थिति से निकले और उनको उचित दाम उनकी फसलों का मिल सके। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एमएसपी के लिए नया मेकैनिज्म स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर बनाया और प्रतिवर्ष लागत मूल्य को जोड़कर उसमें 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर घोषित की जाती है। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए क्योंकि अब हर साल एमएसपी में वृद्धि हो रही है।