IG Gwalior honored the soldier who won gold medal in North Zone sports competition
- 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता
आर.सुनील यादव द्वारा उक्त प्रतियोगिता में कुल 04 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।
ग्वालियर। दिनांक 03.07.2024 – 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 26 जून से 30 जून 2024 तक ग्वालियर में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में विसबल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन कार्यालय में कार्यरत आर.सुनील यादव, 14वी वाहिनी विसबल ग्वालियर द्वारा 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती तथा पावरलिफ्टिंग में भाग लेकर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर उनके द्वारा ओवरऑल चैम्पियन का खिताब भी जीता। आर.सुनील यादव के द्वारा जूडो में गोल्ड मेडल, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, कुश्ती में सिल्वर मेडल, पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। आर.सुनील यादव द्वारा उक्त प्रतियोगिता में कुल 04 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता गया।
आर.सुनील यादव के द्वारा 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में 04 गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीतकर चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के फलरूवरूप आज दिनांक 03.07.2024 को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर अरविन्द सक्सेना(भापुसे) द्वारा आर.सुनील यादव को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने आरक्षक को अपनी 14वी वाहिनी विसबल ग्वालियर का नाम रोशन करने पर बधाई भी दी और कहा कि आप इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे और देश के लिये खेलें तथा अपने अन्य साथियों के लिये प्रेरणा बने।