प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर युवक को खिलाया जहर, हुई मौत

0
36

-मृत्यु पूर्व बयान में बताया कि उसकी प्रेमिका सपना ने इंदू के साथ मिलकर खिलाया था उसे जहर

शिवपुरी। ट्रक ड्रायवर मिथुन चंदेल की कल रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले मिथुन ने अपने मृत्यु पूर्व बयान में बताया था कि उसकी प्रेमिका सपना जाटव ने उसके नए प्रेमी इंदू चंदेल तथा उनके सहयोगियों के साथ मिलकर उसे जबर्दस्ती जहर खिला दिया था। घटना के बाद से प्रेमिका फरार हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के बयान और परिजनों की शिकायत के आधार पर सपना, इंदु और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया जा सकता है।
मृतक मिथुन पेशे से ट्रक ड्रायवर हैं और वह मूल रूप से चंदेरी का रहने वाला है। लेकिन वर्तमान में वह शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र के वेदमऊ गांव में रहता है। पिछले दिनों से वह सपना नामक युवती के साथ पति की तरह रहने लगा था। सपना को उसके पहले पति ने छोड़ दिया था और जब उसकी मुलाकात मिथुन से हुई तो वह उसके साथ कोलारस आकर किराये के मकान में रहने लगी। मिथुन की माँ मसला चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मिथुन ट्रक लेकर बाहर चला गया था। इसी दौरान सपना ने मिथुन के मामा के लड़के इंदू चंदेल से बातचीत शुरू कर दी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे लगीं। इसके बाद सपना ने मिथुन से दूरी बना ली। इंदू ने पहले पति को छोडऩे के बाद वह किसी अन्य युवक के साथ अशोकनगर में पत्नि की तरह रहने लगी। इसके बाद इंदू की इंस्टाग्राम पर मिथुन के साथ दोस्ती हो गई और इंदू उस युवक को छोड़कर मिथुन के साथ पत्नि की तरह रहने लगी। सपना मूल रूप से उ.प्र. की रहने वाली है। मृतक की मां मसला चंदेल ने बताया कि जब बेटा ट्रक से लौटा तो सपना उसे बहाने से कोलारस के जगतपुर क्षेत्र में ले गई। वहां पहले से मौजूद इंदु चंदेल और उसके साथी भी थे। मिथुन ने बताया कि इन लोगों ने मिलकर जबरन उसे जहर पिला दिया और मौके से फरार हो गए। जहर खाने के बाद मिथुन किसी तरह वहां से निकला और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसने बयान में सपना, इंदु और अन्य के नाम लिए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई