Dancing in uniform proved costly for assistant excise officer, suspended
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही
भोपाल/ जबलपुर। वर्दी में डांस करना सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को भारी पड़ गया। अधिकारी का वर्दी में डांस करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर मप्र आबकारी आयुक्त ग्वालियर अभिजीत अग्रवाल ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सहायक जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी का वर्दी में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियों में विकास त्रिपाठी विदेशी मदिरा भण्डारगार (स्टोर) करमेता में यूनिफार्म मेें नाचते हुए दिख रहे थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जबलपुर ने इस संबंध में आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर को पत्र लिखा था। जिसके बाद मप्र आबकारी आयुक्त ग्वालियर अभिजीत अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग रीवा नियत किया गया।