कांग्रेस की लगातार हार पर बोले लक्ष्मण सिंह इसके लिए हाईकमान जिम्मेदार, सिंधिया और दिग्विजय सिंह को भी कांग्रेसियों ने ही हराया।
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के चिंतन शिविर को लेकर बोले पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह कांग्रेस को एक नहीं कई सारे चिंतन शिविर की जरूरत नहीं तो अगले तीस साल कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला।
गुना । गुना में पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के एमपी दौरे और कांग्रेस के चिंतन शिविर पर सवाल खड़े किए हैं ,उन्होंने इस चिंतन शिविर को लेकर कहा कि कांग्रेस को एक नहीं कई सारे चिंतन शिविर की जरूरत है ,नहीं तो कांग्रेस का अगले 30 साल तक कुछ नहीं होने वाला है उन्होंने वहीं कांग्रेस हाईकमान को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेसी ही कांग्रेस को हरवाते है ।जिसमें यह सब हाईकमान के इशारे पर होता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस में रहते हाईकमान के इशारे पर हरवाया गया था, और दिग्विजय सिंह को भी कांग्रेसियों ने ही हराया था। इसके उनके पास पुख्ता प्रमाण है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है ,क्योंकि जनता ने उन्हें चुना है ,और प्रधानमंत्री के नेतृत्व को कमजोर बताने वाले दलों को पहले उनको हराना होगा।
































