स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर और नर्स के आपत्तिजनक वीडियो पर कलेक्टर का एक्शन संविदा सेवा समाप्ति की कार्यवाही

0
56

राघौगढ़ के रूठियाई स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारी पर कार्रवाई।

गुना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई के मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग अधिकारी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए संबंधित डॉ. हेमंत धाकड़, मेडिकल ऑफिसर के विरुद्ध निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश को भेजा है। वहीं, संविदा नर्सिंग अधिकारी के विरुद्ध सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद संबंधित चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई से हटाते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। प्राप्त जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर यह मामला कलेक्टर को भेजा गया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।