कलेक्टर-एसपी ने जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाया दीपोत्सव

0
13

बुजुर्गों का आशीर्वाद के लिए उठा हाथ

जनसंवेदनशील पहल ने जीता दिल

गुना।दीपावली जैसे राष्ट्रीय पर्व को जनकल्याण और सामाजिक सहभागिता से जोड़ते हुए जिला प्रशासन गुना ने एक अनुकरणीय पहल की मिसाल पेश की। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने संयुक्त रूप से विभिन्न संस्थानों और वंचित बस्तियों का भ्रमण कर वहां बच्चों, बुजुर्गों और समुदायजन के साथ दीपोत्सव मनाया। प्रशासन की इस जनसंवेदनशील पहल ने सभी का दिल जीत लिया।

जिला चिकित्सालय में बच्चों संग साझा की खुशियां

प्रशासनिक दल सबसे पहले जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां वार्डों में भर्ती बच्चों से मिलकर उन्हें फल एवं चॉकलेट वितरित की गईं। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों का हालचाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सालय में उपस्थित परिजनों ने इस मानवीय पहल के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

मां स्वरूप शिशु आश्रम गृह में बच्चों को मिला स्नेह

इसके उपरांत दोनों अधिकारी मां स्वरूप शिशु आश्रम गृह पहुंचे, जहां बच्चों को फल और नए कपड़े वितरित किए गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर कन्याल ने कहा, “त्योहार का असली आनंद तभी है, जब इसे सभी के साथ मिलकर मनाया जाए।”

सहरिया बस्ती में समस्याएं सुनीं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

विनायकखेड़ी पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी ने सहरिया समुदाय से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने पेयजल, स्वास्थ्य एवं आवास संबंधी समस्याएं रखीं। कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विशेष शिविर आयोजित कर प्राथमिकता से सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए।

वृद्ध आश्रम में लिया आशीर्वाद

कैंट स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्गों को फल एवं मिठाइयां वितरित की गईं। कलेक्टर कन्याल ने कहा,
“आप सभी के आशीर्वाद के बिना दीपावली का त्योहार अधूरा है, प्रशासन सदैव आपके साथ है।”
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे एवं वरिष्ठ नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पुलिस लाइन में दी जवानों को शुभकामनाएं

दौरे के अंत में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस जवानों से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ त्यौहार के समय भी सेवा देने वाले जवानों का योगदान सराहनीय और प्रेरणास्पद है।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गुना शिवानी पांडे, तहसीलदार कमल मंडेलिया, सीएससी प्रियंका मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।