पाकिस्तान की आपत्ति पर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन -हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते हैं?

0
243

भोपाल। पाकिस्तान की आपत्ति पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा पाकिस्तान लाख आपत्ति जताए लेकिन हम सब जानते है कि सिंध से जो विस्थापित लोग आएं है उसके पहले अखंड भारत ही था। ननकाना सहित कई स्थल हमारे अतीत में अखंड भारत के जो हिस्से रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सिंध, गुजरात ,मराठा आज भी हमारे राष्ट्र गान में है,हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का जो सपना हजारों हजार साल से रहा है।किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी,वह अपनी जगह स्थाई रहेगी।