कलेक्टर ने किया कृषि उपज मंडी लश्कर का औचक निरीक्षण
किसानों से खरीदी व भुगतान में देरी होने पर होगी कठोर कार्रवाई
ग्वालियर। लायसेंसशुदा जो मंडी व्यवसायी किसानों से धान की खरीदी नहीं कर रहे हैं, उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करें। साथ ही ऐसी व्यवस्था बनायें जिससे मंडी में किसानों के धान की खरीदी जल्द से जल्द हो जाए। धान बेचकर गए किसानों के भुगतान में भी कदापि देरी न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसडीएम लश्कर एवं कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के भारसाधक अधिकारी नरेन्द्र बाबू यादव को दिए। उन्होंने लक्ष्मीगंज स्थित कृषि उपज मंडी लश्कर का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंडी के निरीक्षण के दौरान कहा किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए, अन्यथा मंडी सचिव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मंडी परिसर में पेयजल व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने एवं खान-पान के लिये कैंटीन सुचारू करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले के विभिन्न ग्रामों से धान की उपज लेकर आए किसानों से रूबरू होकर उनकी कठिनाईयां व समस्यायें सुनीं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि मंडी में धान खरीदी की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा। साथ ही कहा कि किसानों को उपज के सही व पूरे दाम मिलें , इस पर भी जिला प्रशासन द्वारा नजर रखी जायेगी। यदि किसी व्यापारी ने जानबूझकर किसानों की उपज खरीदने में देरी की या कम दर पर धान बेचने के लिये मजबूर किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने डबरा मंडी के व्यापारियों से भी कृषि उपज मंडी लश्कर में धान खरीदी कराने को कहा, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिये इंतजार न करना पड़े।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंडी सचिव सहित अन्य कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे किसानों का सहयोग करें। साथ ही धान की खरीदी पर निगरानी रखें, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न आए। यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही नजर आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने मंडी परिसर में अव्यवस्थायें सामने आने पर प्रभारी मंडी सचिव महेन्द्र सिंह मीणा व सहायक उप निरीक्षक सुश्री नेहा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक मंडी को भी लश्कर मंडी में धान की खरीदी व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये फोन से दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव, क्षेत्रीय तहसीलदार एवं मंडी के अधिकारी – कर्मचारी एवं उपज बेचने आए कृषकगण मौजूद थे।
भावान्तर योजना हेल्पडेस्क व चैकपोस्ट भी देखा
कलेक्टर रुचिका चौहान ने लश्कर कृषि उपज मंडी परिसर में सोयाबीन उत्पादक किसानों की मदद के लिये स्थापित किए गए भावांतर भुगतान योजना हेल्पडेस्क भी देखी। साथ ही मंडी परिसर में उपज लेकर आने वाले किसानों को पर्ची देने के लिये संचालित चैकपोस्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि चैक पोस्ट पर हर ट्रेक्टर ट्रॉली का ब्यौरा दर्ज किया जाए।
खाद वितरण व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
मंडी के निरीक्षण से पहले कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंडी परिसर में स्थापित खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वितरण व्यवस्था में संलग्न कर्मचारियों को निर्देश दिए कि खसरे में दर्ज फसल के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का वितरण करें। साथ ही किस किसान को कितना उर्वरक दिया गया है इसका भी पूरा हिसाब रखें।
































