भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

0
220
BJP leader Surendra Sharma wrote a letter to the Chief Minister.
BJP leader Surendra Sharma wrote a letter to the Chief Minister.

BJP leader Surendra Sharma wrote a letter to the Chief Minister.

  • कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 12 वर्ष से अधिक परंतु 13 वर्ष से कम के विद्यार्थियों को प्रवेश आयु सीमा में छूट देने हेतु मुख्यमंत्री से आग्रह।।
  • भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को वर्ष 2024–25 के लिये न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष को शिथिल करने हेतु मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को लिखा पत्र।


भोपाल / शिवपुरी
। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 12 वर्ष वर्ष से अधिक परंतु 13 वर्ष से कम के विद्यार्थियों को प्रवेश एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन में आयु सीमा में छूट देने के लिये मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से पत्र लिखकर आग्रह किया है।
मुख्य मंत्री को लिखे पत्र में भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के पश्चात मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा अध्ययनरत बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य को देखते हुये कक्षा 1 के लिये न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष एवम कक्षा 9 में प्रवेश के लिये न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष की गई है ।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो उम्र की सीमा रखी गई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है उसका पालन कक्षा नर्सरी से सुनिश्चित किया जाना आवश्यक भी है,परंतु जो छात्र इस नियम के आने के पूर्व पिछले 8 साल से लगातार अध्ययनरत हैं और जिनकी उम्र 13 साल से कुछ महीने कम है उन्हे उम्र के बंधन के कारण अगर कक्षा 9 में प्रवेश एवम माध्यमिक शिक्षा मंडल में नामांकन से रोका जायेगा तो मध्यप्रदेश में ऐसे हजारों छात्र होंगे जो इस बार उम्र की बाध्यता के चलते परीक्षा से वंचित रह जाएंगे और उनके जीवन का एक वर्ष खराब हो जायेगा ।
सुरेन्द्र शर्मा ने आग्रह किया कि जो छात्र छात्राएं नवीं कक्षा में प्रवेश लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की नामांकन प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहे है उन्हें इस बाध्यता से मुक्त किया जाये,क्योंकि उनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की जा चुकी है, केवल आयु सीमा के आधार पर उन्हें कक्षा 9 में प्रवेश से वंचित न किया जाये एवम उन्हें 2023-24 की भांति इस वर्ष भी उम्र की सीमा से परे रखा जाये।
सुरेन्द्र शर्मा ने विश्वास जताते हुये मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से आग्रह किया कि आशा करता हूँ कि आप छात्रों उज्ज्वल भविष्य के लिये उन्हें कक्षा 9 में प्रवेश एवम नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करेंगे।