अमृतसर की गैंग इंदौर में लेने आई थी हथियारक्राइम ब्रांच ने आरोपियों को किया गिरफ्तारशातिर आरोपियों से चार पिस्टल और 3 राउंड जब्त

0
110

Amritsar gang had come to Indore to get weapons Crime branch arrested the accusedFour pistols and 3 rounds seized from the accused

इंदौर । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए की जा रही कार्रवाई के तहत अवैध फायर आर्म्स के साथ अमृतसर पंजाब की गैंग को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल-कट्टा और 3 जिंदा राउंड जब्त किए हैं. आरोपी पंजाब के अमृतसर से फरार होकर पंजाब में गैंगवार के लिए अवैध हथियार लेने आए थे. आरोपी आदतन शातिर अपराधी है. उनके विरुद्ध पंजाब के विभिन्न शहरों में हत्या, हत्या का प्रयास, दंगे जैसे कई गंभीर मामले पंजीबद्ध है.

क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में पंजाब के अमृतसर जिले के हत्या के प्रयास अपराध में फरार आरोपीगण होटल में फरारी काटने आए है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रश्मि उर्फ रिशु अरोड़ा निवासी न्यू नेहरू कॉलोनी अमृतसर पंजाब, पुनीत उर्फ पीटा सिंह निवासी मजीठा रोड बायपास रामनगर कॉलोनी अमृतसर पंजाब और बबलू उर्फ शिवम सिंह निवासी संधू कॉलोनी अमृतसर पंजाब का होना बताया. आरोपियों की अलग-अलग तलाशी लेते 2 देशी पिस्टल एवं 2 देशी कट्टा तथा 3 जिंदा राउंड मिले , जिनके संबंध में वैध लाइसेंस नहीं बता पाए. आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध फायर आर्म्स तथा 3 राउंड जप्त कर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25, 27आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं.

आरोपियों ने पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अवैध पिस्टल-कट्टा किसी सिकलीकर से लाना बताया. उन्होंने बताया कि वो अमृतसर पंजाब में शुभम गैंग के लिए काम करते है, जो अपनी विरोधी गैंग से बदला लेने के लिए अवैध देशी हथियार खरीदने आए थे. अभी दोनों गैंग में 5 से 6 साल से गैंगवार चल रहा है. आरोपियों द्वारा अभी तक एक दर्जन से अधिक अवैध हथियार पंजाब के अलग-अलग जिले में खपाना स्वीकार किया है.

आदतन आरोपी पुनीत ऊर्फ पीटा के विरुद्ध अमृतसर पंजाब में हत्या का प्रयास , चोरी, अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है. आदतन आरोपी शिवम ऊर्फ बबलू के विरुद्ध अमृतसर पंजाब में हत्या के प्रयास , अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है. आदतन आरोपी रशिम ऊर्फ रिशु विरुद्ध थाना सिहराली तरण तारण, थाना सदर , थाना मकबूलपुरा अमृतसर पंजाब में हत्या, दंगे, अपराधिक अतिचार व अवैध फायर आर्म्स जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध है.