राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में मध्य प्रदेश लीडर के रूप में सम्मानित

0
201

भोपाल। मध्य प्रदेश को वर्ष 2022 की राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर के रूप में सम्मानित किया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को सम्मानित किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के संचालक रोहित सिंह ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार ने फरवरी 2022 में नई स्टार्टअप नीति जारी की थी। इसके परिणामस्वरूप राज्य में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या में दो वर्ष की अल्पावधि में 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद की भावना को बढ़ावा देना है। इससे स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिल रहा है। स्टार्टअप रैंकिंग में प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में स्टार्टअप उद्यम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक कुशल तंत्र बनाने की पहल के लिए विशेष रूप से मान्यता दी गई है। प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों के लिए इंटरएक्टिव पोर्टल का निर्माण और स्टार्टअप को निवेशकों से सतत संवाद के लिए मंच उपलब्ध कराने के लिए निवेशक-स्टार्टअप बैठकें आयोजित करने जैसे प्रयासों को भी सराहा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उच्च शिक्षा मंत्री कार्यकाल में प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में 36 इनक्यूबेशन सेंटर प्रारंभ किये गए थे।

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बड़े ही हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है कि स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 में मध्यप्रदेश ने लीडर राज्य (1 करोड़ से अधिक जनसंख्या) के रूप में अपना स्थान बनाया है। इस उपलब्धि का श्रेय विभाग एवं उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा चलाए गए कई उल्लेखनीय कार्यक्रमों को भी जाता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ऐसे ही उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास करती रहेगी। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा-नए लक्ष्य, नई चाह और नई राह के साथ हमारे युवा बेटे-बेटी हर क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं, नाम कमा रहे हैं तथा अपने नवाचारों से स्टार्ट-अप हब के रूप प्रदेश को नई पहचान दे रहे हैं। अत्यंत सुखद है कि स्टेटस स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 में मध्यप्रदेश ने लीडर राज्य (1 करोड़ से अधिक जनसंख्या) के रूप में अपना स्थान बनाया है। यह उपलब्धि आनंददायक है। मुझे प्रसन्नता है कि जिस सोच के साथ हमारी सरकार ने फरवरी 2022 में नई स्टार्ट-अप नीति जारी की थी, आज उसके सार्थक और सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे सिद्ध करने की दिशा में मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैं सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूँ।


नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- स्टार्टअप में मध्यप्रदेश की उड़ान… मध्यप्रदेश के युवा स्टार्टअप के क्षेत्र में नई उड़ान भरकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं। युवा ऊर्जा से देश के विकास को नई गति मिली है। इसी का परिणाम है कि राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग में मध्यप्रदेश लीडर के रूप में सम्मानित हुआ है। आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की टीम को सम्मानित किया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी का भी अभिनंदन। उच्च शिक्षा मंत्री रहते उन्होंने राज्य में 36 इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किए थे। साथ ही सभी नौजवानों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।