मोदी-शाह ईडी और इन्कम टैक्स से चुनाव जीतना चाहते हैं: मल्लिकार्जुन खडग़े 225 महीने की भाजपा सरकार ने मप्र में 250 से ज्यादा घोटाले किए हम शिवराज सिंह की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते हैं: कमलनाथ

0
165

कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 रू. महीने की सम्मान  राशि और सभी को 500 रू. में गैस सिलेंडर देंगे

किसानों को सिचाई के लिए 5 हॉर्स पावर फ्री बिजली: कमलनाथ

कांग्रेस सरकार युवाओं को नौकरी, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं  का समर्थन मूल्य देंगे:मल्लिकार्जुन खडग़े

राहुल गांधी देश मे एकता का संदेश देने कन्याकुमारी से कश्मीर  तक 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ों पैदल यात्रा की है: मल्लिकार्जुन खडग़े

 

प्रदेश के मतदाता कांग्रेस के वचनपत्र को पढ़कर वोट देने जाए: कमलनाथ

बालाघाट जिले के कटंगी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का कांग्रेस की जनसभा में संबोधन

भोपाल/ बालाघाट, 4 नवम्बर। अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज बालाघाट जिले के कटंगी में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये भाजपा पर हमकर हमला बोला।  खडग़े ने कहा कि मोदी और शाह दोनों ईडी और इन्कमटैक्स से चुनाव जीतना चाहते है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाना चाहते है, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में हर हालत में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों और समाज में दबे कुचले लोगों के लिए काम करती है। जिस मनरेगा के बारे में मोदी जी संसद में कह रहे थे कि यह कांग्रेस की विफलताओं का जीता जागता उदाहरण है वही मनरेगा कोविड के समय में उनकी सरकार में सबसे ज्यादा काम आया।  मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि बालघाट एक प्रसिद्ध क्षेत्र है जहां से डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने 1954 में चुनाव लड़ा और यहां पर दुर्गा माता और अंबा माता का प्रसिद्ध मंदिर है इसलिए यह भूमि बहुत महत्वपूर्ण है। श्री खडग़े ने जनसभा में उपस्थित जनसैलाव से कहा कि बालाघाट से कांग्रेस लगातार जीतती रही है, मुझे आप सभी में कांग्रेस का डटकर समर्थन करने वाला स्वाभिमान दिख रहा है और मुझे यह देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है।   उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम महिलाओं के लिए 1500 रूपये महीने देने का विशेष काम करेंगे, युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं के लिए समर्थन मूल्य देंगे।    श्री खडग़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने क्या कोई देश में बहुत बड़ा काम किया? क्या इन्होंने मध्य प्रदेश में कोई कारखाने लगाने का काम किया? क्या इन्होंने कोई बड़े स्कूल या बड़े इंस्टिट्यूट बनाने का काम किया? वहीं भारत की आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस ने स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू ने, स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने, स्वर्गीय राजीव गाँधी ने इस देश के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।

खडग़े ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 18 सालों से सरकार चल रहे हैं लेकिन वह आज भी झूठी घोषणाओं के दम पर और नौटंकी करके जनता से वोट मांग रहे है। मध्य प्रदेश की 225 महीने की भाजपा सरकार ने 250 से ज्यादा घोटाले करने का काम किया है और 150000 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार मप्र में किया है। भारतीय जनता पार्टी का केवल एक ही काम है कि किसी तरह से बड़े उद्योगपतियों का पेट भर जाए भाजपा केवल गरीबों के साथ फोटो खींचने का काम करती है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि बहुत ही सावधानी के साथ आपको वोट करना है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस बार अपने जोश का उपयोग होश के साथ करेंगे।  मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को बचाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ों पैदल यात्रा की जिसमें उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवा सभी वर्ग से मिलकर बातचीत की, मैं भी आप से यही कहना चाहता हूं कि आज आपको किसी से भी डरने  की जरूरत नहीं है। महात्मा गांधी जी के मंत्र ‘डरो नहीं’ से ही ब्रिटिशर्स को भारत से भागने का काम हम सभी ने किया था और इस भाजपा सरकार को लगता है कि यह कांग्रेसी डर जाएंगे तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में है।  खडग़े ने कहा कि अभी कमलनाथ ने आपको जो वचन पत्र बताया है, हम उसे हर परिस्थिति में पूरा करके दिखाएंगे। अंत में उन्होंने कहा कि हम अपने वचन पत्र के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं, समाज के सभी वर्गों के लिए हम काम करेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि आप कांग्रेस की सरकार बनने का काम करेंगे।

 

पूरे प्रदेश को बना दिया चौपट

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। महिलाओं को 1500 रू. महीने की सम्मान राशि देंगे और 500 रू. में गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार करेगी। कमलनाथ नें कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों की क्रय शक्ति बड़े किसान खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि 18 साल बाद शिवराज सिंह चौहान को बहनें याद आई है, इन्होंने पूरे प्रदेश को चौपट बना दिया है। उन्होंने कहा मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान की झूठ और कलाकारी को आप पहनचाने।  कमलनाथ ने वचन पत्र की बात करते हुए कहा कि हम शिवराज सिंह की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते, कलाकारी नहीं करते, नौटंकी नहीं करते हम तो काम करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा हम तो वचन पत्र के जरिए आपके सामने अपनी नीति और नियत का परिचय देने आए हैं, 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, मैं मुख्यमंत्री था मुझे विधायक बताते थे कि इतने करोड़ का ऑफर मिला है, सरकार गिराने के लिए लेकिन मैंने उनसे सौदा नहीं किया और हमारी सरकार को कुचक्र रचकर भारतीय जनता पार्टी ने हमारी सरकार गिरा दी।  कमलनाथ ने कहा कि 15 महीने में हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या यह करके हमने कोई गलती की थी? उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में 85000 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में किया। सरकार आने पर हम किसानों का कर्ज माफ फिर से करेंगे। आप चिंता मत कीजिए हमारी सरकार आने पर हम 100 यूनिट फ्री बिजली फिर देंगे, हम किसानों का 2500 रूपये में धान खरीदेंगे और इसको 3000 रूपये तक ले जाने का काम हमारी सरकार करेगी, हम सिचाई के लिए 5 हॉर्स पावर तक की फ्री बिजली किसानों को देंगे और 10 हॉर्स पावर के लिए बिजली बिल हाफ होगा। किसान आंदोलन के समय पर किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। कमलनाथ ने कहा कि कि मुवारिस जाति के कोरी लोगों को हमारी सरकार अनसूचित जन जाति में जोडऩे का काम करेगी अंत में उन्होंने कहा कि 17 तारीख़ को ज़ब वोट देने के लिए घर से निकले तो कांग्रेस के वचनपत्र को जरूर पढ़कर जाए और प्रचण्ड बहुमत के साथ कांग्रेस को विजय दिलाने का काम करें।